×

Jhansi News: ननि के पूर्व उपसभापति समेत तीन को भेजा जेल, भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों को पीटना पड़ा महंगा

Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला झारखड़िया निवासी गौरव त्रिवेदी ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि 4 मई को वह अपने वॉर्ड नंबर 56 के भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार झां के कार्यालय पर मौजूद था।

B.K Kushwaha
Published on: 7 May 2023 2:38 AM IST
Jhansi News: ननि के पूर्व उपसभापति समेत तीन को भेजा जेल, भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों को पीटना पड़ा महंगा
X
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थक बाप-बेटा को पीटने व गुंडा टैक्स मांगने के आरोप में ननि के पूर्व उपसभापति/भाजपा के बागी प्रत्याशी अनिल सोनी समेत तीन लोगों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। इस मामले में शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मालूम हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला झारखड़िया निवासी गौरव त्रिवेदी ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि 4 मई को वह अपने वॉर्ड नंबर 56 के भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार झां के कार्यालय पर मौजूद था। इसी दौरान उसके पिता का फोन आया था। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सोनी बार-बार फोन करके बम फेंकने व जान से मारने की धमकी दे रहा था। रास्ते में घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने गौरव उसे पकड़ लिया था। इसके बाद उसे पकड़कर दूसरे कमरे में ले गए थे। वहां बंधक बनाकर कहा कि भाजपा प्रत्याशी का खूब प्रचार प्रसार किया है, अब हम तुम्हारा प्रचार करेंगे। यह बात कहते हुए विपक्षियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी।

इसकी जानकारी गौरव त्रिवेदी के पिता राजेंद्र कुमार त्रिवेदी को मिली तो वह अपने बेटा को बचाने के लिए वहां गए थे। यहां पर विपक्षियों ने राजेंद्र कुमार त्रिवेदी को घेरकर जमीन पर पटक दिया था। गौरव त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि उसके हाथ में वह तमंचा पकड़ाते हुए वीडियो बना दी और कहा कि उसे झूठे मामले में फँसवा देंगे। साथ ही 50 हजार रुपए भी माँगे और जेब में कारतूस डाल दिए थे। गौरव त्रिवेदी की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ला झारखड़िया निवासी अनिल सोनी, अखिलेश उर्फ छुट्टू, प्रेमनारायण उर्फ रज्ज सोनी, शानू, ईशू सोनी, शरद सोनी, दिलीप सोनी एवं नरसिंह राव टौरिया निवासी राजा श्रीवास व मुकेश श्रीवास के खिलाफ दफा 147,148,149,323,504,506,307,327 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ननि के पूर्व उपसभापति/भाजपा के बागी प्रत्याशी अनिल सोनी, आकाश श्रीवास उर्फ राजा श्रीवास निवासी टोरिया नरसिँहराव व प्रेमनारायण सोनी उर्फ रज्जू निवासी झारखड़िया को आज श्रीराम पेट्रोल पम्प के पास आशिक चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ननि के उपसभापति अनिल सोनी का यह है आपराधिक रिकॉर्ड

मुअसं0 1914/2009 धारा 325/323/504, मु0अ0सं0 586/2012 धारा 325/323/504, मु0अ0सं0 552/2012 धारा 120बी/147/308/323/325/504/506 भादवि व 7 CLA ACT, मु0अ0सं0 457/2013 धारा 323/504/506, मु0अ0सं0 525/2013 धारा 147/324/504/506, मु0अ0सं0 571/2013 धारा 110 द0प्र0सं0, मु0अ0सं0 290/2016 धारा 387/393/286/323/504/506, मु0अ0सं0 382/2016 धारा 3/4 जुआ अधिनियम, मु0अ0सं0 471/2016 धारा 188/294, मु0अ0सं0 495/2016 धारा 3 यू.पी. गुण्डा एक्ट, मु0अ0सं0 135/2017 धारा 3/4 जुआ अधिनियम, मु0अ0सं0 557/2018 धारा 147/148/149/452/323/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 547/2020 धारा 285/286/336 भादवि, मु0अ0सं0 146/2021 धारा 323/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 311/2021 धारा 3/4 जुआ अधिनियम, मु0अ0सं0 101/2023 धारा 504/506 भादवि, मु0अ0सं0 181/2023 धारा 147/148/149/323/ 504/506/ 307/ 327 भादवि थाना कोतवाली है।

आखिर कब लगेगी गैंगेस्टर

कोतवाली थाने में ननि के पूर्व उपसभापति अनिल सोनी के खिलाफ विभिन्न दफाओं के मुकदमा पंजीकृत हैं, लेकिन अभी तक गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई नहीं की गई हैं। गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के बाद फाइल को दफन कर दी जाती हैं लेकिन अब पुलिस अफसरों के निर्देशों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रक्रिया कब शुरु होगी। इसका नेता लोग इंतजार कर रहे हैं। एेसे लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई अब तक क्यों नहीं की गई है।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story