TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Anganwadi Recruitment: बारहवीं पास महिलाओं के लिए मौका, 51 हजार आंगनवाड़ी भर्तियों को हरी झंड़ी

Anganwadi: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायक 51 हजार भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, चयन प्रक्रिया मे भी बदलाव किया गया है। हर जिले में नई प्रक्रिया ही लागी होगी।

Snigdha Singh
Published on: 22 March 2023 6:59 PM IST
Anganwadi Recruitment: बारहवीं पास महिलाओं के लिए मौका, 51 हजार आंगनवाड़ी भर्तियों को हरी झंड़ी
X
Anganwadi Recruitment

Anganwadi Job: महिलाओं के लिए खुशखबरी है। बीते लगभग डेढ़-दो सालों से रुकी हुई 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायक भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी एवं सहायिकाओं के पद के लिए आवेदन कर सकती है। सरकार ने नियुक्तियों के संबंध में पुराने सभी आदेश निरस्त करते हुए नई चयन जारी कर दी। इसके साथ ही निर्देश दिया है कि किसी जिले में यदि कोई पुरानी चयन प्रक्रिया चल रही होगी तो उसे भी निरस्त माना जाएगा। इंटर पास महिलाओं के लिए खास मौका है।

उम्र में भी बदलाव किया गया

उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सचिव अनामिका सिंह के अनुसार इसमें न्यूनतम उम्र भी घटाकर 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दिया गया है। अधिकतम उम्र भी 45 वर्ष घटाकर से 35 वर्ष किया गया है। रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष ही रहेगी हालांकि यदि कोई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मई में 62 वर्ष की उम्र पूरी करती है तो उन्हें अगले वर्ष 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त यानि रिटायरमेंट किया जाएगा।

ये हुआ बदलाव

आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव हुए हैं। चयन के नए नियमों के तहत अब इंटर पास ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बन सकेंगी। अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं सहायिकाओं के लिए कक्षा पांच पास हुआ करती थी।

जिला स्तर पर डीएम पूरी करायेंगे चयन प्रक्रिया

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा पूरी कराई जाएगी। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार एनआईसी से केंद्रीयकृत प्रारूप विकसित कराकर वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर ही भरे जाएंगे।

किसे कितना मिलता है मानदेय

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - 7500 रुपये

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - 6000 रुपये

सहायिका - 3750 रुपये

चयन में इन्हें मिलेगी वरीयता

बीपीएल ना मिलने पर गरीबी रेखा के ऊपर की महिलाओं के चयन पर विचार

उसी ग्राम सभा एवं शहरों में उसी वार्ड के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा महिला

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली तलाकशुदा व परित्यक्त महिला



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Next Story