×

CRPF Recruitment 2023: 10 वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 9000 से अधिक पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

CRPF Bharti 2023: इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ नोटिफिकेशन (CRPF Notification) के अनुसार सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 1 जुलाई से 13 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

Durgesh Bhatt
Published on: 26 March 2023 4:49 PM IST (Updated on: 26 March 2023 4:53 PM IST)
CRPF Recruitment 2023: 10 वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 9000 से अधिक पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
X
(Pic: Newstrack)

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेडमैन) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 मार्च से शुरू होगा, जबकि एप्लीकेशन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2023 हैं। हालांकि कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ही सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे। सीआरपीएफ नोटिफिकेशन (CRPF Notification) के अनुसार सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 1 जुलाई से 13 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 से 25 जून, 2023 के बीच जारी की जाएगी।

CRPF Recruitment 2023 Notification

अहम तिथियां (Important date)

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि – 27 मार्च 2023
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने और ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 25 अप्रैल 2023
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - जून 20 से 25, 2023

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल (तकनीकी / ट्रेड्समैन) के लिए कुल 9,212 (पुरुष-9105 और महिला-107) रिक्तियों को भरना है।

CRPF Bharti के लिए आयु सीमा

कॉन्स्टेबल (ड्राइवर): आवेदकों की आयु 01/08/2023 को 21-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कांस्टेबल (MMV/मोची/बढ़ई/दर्जी/ब्रास बैंड/पाइप बैंड/बुगलर/गार्डनर/पेंटर/कुक/वाटर कैरियर/धोबी/नाई/सफाई कर्मचारी/मेसन/प्लम्बर/इलेक्ट्रीशियन): आवेदक की आयु (Age limit) 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

CRPF Bharti 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास मैट्रिक पास होने की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष, या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष योग्यता।

आवेदन शुल्क (Application fee)

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिला (सभी श्रेणियों) के उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

CRPF Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • आप सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, खुद को रजिस्टर करे और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करे और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंटआउट लें।



Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story