×

Highest Paying Jobs: यहां मिलेगी ड्रीम जॉब, सिर्फ 4 घंटे काम, सालाना पैकेज भी 60 लाख

Highest Paying Jobs: दुनिया के कुछ देशों की कंपनियां एम्पलाइज उनकी ड्रीम जॉब देती है। उन्हें बेहतर सैलरी के साथ-साथ कई सुविधाएं देती हैं। जैसे- 5 डेज वर्किंग, वर्क फ्रॉम होम और शिफ्ट टाइमिंग में रियायत आदि।

Archana Pandey
Published on: 4 July 2023 4:49 PM IST
Highest Paying Jobs: यहां मिलेगी ड्रीम जॉब, सिर्फ 4 घंटे काम, सालाना पैकेज भी 60 लाख
X
Highest Paying Jobs (Photo - Social Media)

World Highest Paying Jobs: हर युवा पढ़ने-लिखने के बाद एक बेहतरीन ड्रीम जॉब पाना चाहता है। जिसमें काम करने का समय कम और सैलरी ज्यादा होने के साथ अन्य सुविधाएं मिलती हो। जिससे वह अपनी लाइफ आराम से गुजर बसर कर सकें। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपके ड्रीम जॉब का सपना पूरा हो सकता है। क्योंकि यहां कि कंपनियां अपने एम्पलाइज को बेहतर सैलरी के साथ-साथ कई सुविधाएं देती हैं। जैसे- 5 डेज वर्किंग, वर्क फ्रॉम होम और शिफ्ट टाइमिंग में रियायत आदि।

जर्मनी: यहां आकर आप अपना ड्रीम जॉब कर सकते है, क्योंकि यहां की कंपनियां सालभर में औसतन 1349 घंटे काम कराती है। अगर इसे प्रतिदिन के हिसाब से कैलकुलेट करें तो यह समय मात्र 3.6 घंटे होता है।

डेनमार्क: इस देश की कंपनियों में भी सालभर की औसत से सिर्फ 1363 घंटे काम करना होता है। जो रोजाना के हिसाब से सिर्फ 3.7 घंटे ही है।

ब्राजील: यहां की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी सालाना औसतन के हिसाब से 1481 घंटे काम करते है, जो प्रतिदिन के हिसाब से 4 घंटे होता है।

ब्रिटेन: ब्राजील की तरह ब्रिटेन में भी कंपनिया लोगों से सालभर में सिर्फ 1497 घंटे काम कराती है। जो दिन के हिसाब से यह 4.1 घंटे होता है।

सऊदी अरब: यहां की कंपनियां भी कर्मचारियों से सालाना औसतन के आधार पर सिर्फ 15136 घंटे ही काम कराती है। यानि यहां हर दिन सिर्फ 4.1 घंटे ही काम करना होता है।

जापान: इस देश की किसी कंपनी में काम करने वाले हर व्यक्ति को हर साल 1607 घंटे काम करना होता है, जो रोजाना के आधार पर 4.4 घंटे होता है।

अमेरिका: दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका जाकर भी आप अपनी ड्रीम जॉब कर सकते हैं। यहां जाने हर व्यक्ति सालभर में एवरेज 1791 घंटे काम करता है यानी रोजाना सिर्फ 5 घंटे होता है।

मैक्सिको: इस देश में लोगों को पूरे साल भर सिर्फ 2128 घंटे ही काम करना होता है, जो प्रतिदिन के आधार पर 5.83 घंटे ही होते हैं।



Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story