TRENDING TAGS :
NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईयल में निकली बम्पर भर्तियां, जानिए पूरी आवेदन प्रक्रियां
NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लिअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने ट्रेंड अप्रेंटिस के पद पर निकाली 183 भर्तियां। इक्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लिअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने ट्रेंड अप्रेंटिस के पद पर निकाली 183 भर्तियां। इक्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन एनपीसीआईयल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
एनपीसीआईयल 2023 भर्ती की योग्यता
न्यूक्लिअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता है। उम्मदवारो को पद अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर फार्म भरना होगा। उम्मेदवारों को विभिन्न पदों के अनुसार 8वीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्त्रीण होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास सम्बंधित ट्रेंड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
एनपीसीआईयल 2023 भर्ती की आयु सीमा
एनपीसीआईयल भर्ती की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है। इस आयु सीमा के बीच सभी इक्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए अपना चयन कर सकते है। आरक्चित वर्ग के उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जाएगी। आयु की गढ़ना 31 जुलाई २०२३ के अनुसार होगी।
एनपीसीआईयल भर्ती 2023 का वेतमान
एनपीसीआईयल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतमान में स्टिपेन्ड दिया जायेगा। एक वर्ष का आईटीआई डिप्लोमा पास उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रति माह मिलेंगे। दो वर्ष का आईटीआई कोर्स पास किये हुए उम्मीदवारो को 8855 रुपये प्रतिमाह वेतमान दिया जाएगा।
एनपीसीआईयल भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया
एनपीसीआईयल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर होगा। इन्हीं अंको के आधार पर उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किये जायेगे। अधिक आयु के उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलेगी। सभी चयनित उम्मीदवारों की एक वर्ष की ट्रेनिंग होग ट्रेनिंग पूर्ण करने करे बाद ही उम्मीदवारों को जिलों में पोस्टिंग प्राप्त होगी।
एनपीसीआईयल भर्ती 2023 का भर्ती विवरण
एनपीसीआईयल भर्ती विवरण के अनुसार निम्न पद है -
1) फिटर: 156 पद
2)मैकेनिस्ट: 25 पद
3) इलेक्ट्रीशियन: 40 पद
4) वेल्डर: 10 पद
5) इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 20 पद
6) पंप ऑपरेटर और मैकेनिक: 07 पद
7) इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 20 पद
8) एसी और फ्रिज मैकेनिक: 05 पद
इनपीसीआईएल भर्ती 2023 प्रकिया
1) इनपीसीआईएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर करे ।
2) स्थापना पंजीकरण संख्या E05200901473 का चयन करें।
3) व्यक्तिगत और व्यावसायिक विवरण सहित आवेदन पत्र भरें।
4) सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5) अब आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंटआउट लें।
6) आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वैध हस्ताक्षर और फोटो के साथ सभी सहायक दस्तावेजों के साथ 08 अगस्त 2023 तक डाक द्वारा भेजें।