×

IAF Jobs 2023: IAF में अग्निपथ योजना के तहत बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IAF Jobs 2023: ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 27 जुलाई से खुल जाएगा। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। इस विज्ञापन में कुल 3500 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

Anant Shukla
Published on: 26 July 2023 11:04 PM IST
IAF Jobs 2023: IAF में अग्निपथ योजना के तहत बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
X
Recruitment for 3500 posts under Agneepath scheme in Indian Air Force IAF (Photo-Social Media)

IAF Jobs 2023: अगर आप इंडियन एयरफोर्स (IAF) में जाने का सपना देख रहें हैं तो तैयार हो जाएं। IAF अग्निपथ भर्ती योजना के जरिए बंपर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 27 जुलाई से खुल जाएगा। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। इस विज्ञापन में कुल 3500 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

IAF Jobs 2023: योग्यता

एईएएफ में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञान विषय मे इंटरमीडीएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। इंटर में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

IAF Jobs 2023: चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

IAF Jobs 2023: आवेदन शुल्क

आईएएफ द्वारा जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

IAF Jobs 2023: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन से पहले आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें यदि योग्य हैं तभी आवेदन करें।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज खुल जाएग उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • फार्म को अच्छे से भरें।
  • जरूरी दस्तावेज एकत्रित कर अच्छे से स्कैन करें।
  • इसके बाद आवेदन को सबमिट करें।
  • फार्म को डाउनलोड करें व भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story