×

UP librarian vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में जल्द होंगी लाइब्रेरियन अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती, जानें डिटेल यहां

UP Librerian Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में लाइब्रेरियन पदों पर जल्दी ही भर्तियां शुरू होंगी इसके लिए सरकार द्वारा योजना प्रारूप तैयार किया जा रहा है

Garima Shukla
Published on: 26 Dec 2024 9:48 AM IST (Updated on: 26 Dec 2024 10:14 AM IST)
UP librarian vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में जल्द होंगी लाइब्रेरियन अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती, जानें डिटेल यहां
X

UP librerian vacancy 2024: प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों लाइब्रेरी अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती की योजना चल रही है। शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बदले नियमों के अंतर्गत 110 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर (लाइब्रेरी) पदनाम हेतु भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। अधिकृत सूचना ये अनुसार भर्ती पूरे 14 वर्ष के बाद हो रही है.

तैयार हो रही है भर्ती की रूपरेखा

इन भर्ती के लिए योजना प्रारूप की रूपरेखा तैयार हो गयी है. हिन्दी भाषा में भर्ती शुरू करने हेतु इसे अंतिम रूप देते हुए जल्द ही शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले आयोग की ओर से वर्ष 2005 और 2008 में इन पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

ये हैं एडेड और अशासकीय विद्यालयों में भी हो सकेंगी भर्ती

वर्तमान समय में एडेड डिग्री कॉलेजों में तकरीबन 200 पद रिक्त हैं और यहां भी एक दशक से अधिक समय से चयन नहीं हो सका है।राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लाइब्रेरी) के चयन से संबंधित नया नियम आने के साथ ही प्रदेश के 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो सकेगी। एडेड डिग्री कॉलेजों में यही नियम लागू होंगे.राजकीय महाविद्यालयों में नियुक्ति राज्यपाल करते हैं तो एडेड महाविद्यालयों में प्रबंध समिति के जरिए चयन होता है। राज्य सरकार द्वारा 13 मई 2009 को इन कॉलेजों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति पर प्रतिबंध था , नवंबर 2012 के बाद सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को नियुक्ति की जिम्मेदारी दी गई थी।

अब नए आयोग द्वारा होगा चयन

बात यदि यूपी के 331 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में. लाइब्रेरी पद पर नियुक्ति से संबंधित हो तो पहले प्रबंधक अपने स्तर से लाइब्रेरियन की भर्ती कर लिया करते थे। यदि सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश की बात करे तो यूजीसी के सैलरी ग्रेड अनुसार जो नियुक्ति होगी उनपर विद्यालय मैनेजमेंट नियुक्ति नहीं कर सकता । अब नए आयोग द्वारा लाइब्रेरी पद पर चयन होगा.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story