×

Kanpur News: लाइन तोड़कर आगे आने से रोका तो चाकू से किया वार, दो छात्र घायल

Kanpur News: पुलिस ने घायल जूनियर छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Avanish Kumar
Published on: 21 March 2023 5:20 AM IST
Kanpur News: लाइन तोड़कर आगे आने से रोका तो चाकू से किया वार, दो छात्र घायल
X
कानपुर: आईआईटी कानपुर में लाइन तोड़कर आगे आने से रोका तो चाकू से किया वार, दो छात्र घायल

Kanpur News: आईआईटी कानपुर में चल रहे अंतराग्नि कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे दो जूनियर छात्रों पर 3 सीनियर छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों जूनियर छात्र घायल हो गए। वहीं पुलिस ने घायल जूनियर छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लाइन तोड़कर आ रहे थे आगे

आईआईटी कानपुर में अंतराग्नि महोत्सव का आयोजन किया गया था। आईआईटी की तरफ से कैंपस के अंदर कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में इलेक्ट्रिकल थर्ड ईयर के छात्र अमन मीणा अपने टीम मेंबर्स के साथ लगे थे। आरोप है कि फोर्थ ईयर के तीन छात्र वरुण देव, दिनेश राम और आदर्श फोन के अंदर दाखिल होने के लिए लाइन तोड़कर आगे आने लगे। जिस पर अमन ने तीनों को रोकने की कोशिश की। जिस पर भड़के तीनों सीनियर छात्रों ने गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें अमन का अंगूठा कट गया। साथ ही अमन के साथी के हाथ में भी चोट लग गई।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है

कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।

Avanish Kumar

Avanish Kumar

Next Story