TRENDING TAGS :
BJP Candidates List: जगदीश शेट्टार की सीट से पार्टी ने उतारा नया चेहरा, बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट
Karnataka BJP Candidate List: कर्नाटक बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने जातिगत समीकरण साधते हुए प्रत्याशियों के नाम तय किए। पार्टी छोड़ चुके जगदीश शेट्टार की जगह महेश तेंगिनाकाई को हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से मैदान में उतारा गया है।
Karnataka BJP Candidate List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (17 अप्रैल) को 10 कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा है। इसी के तहत, अनुसूचित जनजाति (ST) के मजबूत नेता अरविंद लिंबावली (Aravind Limbavali) की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली को टिकट दे मैदान में उतारा है। मगर, सबकी नजर जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) की विधानसभा सीट पर टिकी थी। शेट्टार की हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से बीजेपी ने प्रदेश महासचिव महेश तेंगिनाकाई (Mahesh Tenginakai) को अपना अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें, महेश तेंगिनाकाई लिंगायत समुदाय (Lingayat community) के प्रमुख नेता हैं। महेश की हुबली-धारवाड़ क्षेत्र में अच्छी उपस्थिति रही है। इस क्षेत्र के लिए वो कोई नया चेहरा नहीं हैं। पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से वो बीजेपी से जुड़े हैं। पार्टी संगठन में भी महेश विभिन्न पदों पर रहे हैं। वह एक सफल व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
The Central Election Committee of the BJP has decided the names of 10 candidates, in the third list, for the ensuing general elections to the legislative assembly of Karnataka. pic.twitter.com/cYteSJETf2
— BJP (@BJP4India) April 17, 2023
कई नए चेहरों को मिला मौका
आपको बता दें, कर्नाटक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल तक का समय दिया है। उम्मीदवार 20 तारीख तक नामांकन भर सकते हैं। 10 मई को कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान होंगे। कर्नाटक में एक ही चरण में वोटिंग होगी। बीजेपी ने अब तक जितने उम्मीदवारों का टिकट फाइनल किया है उसमें कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया तो कई के पत्ते कट गए हैं। बीजेपी ने गुजरात की तरह नए चेहरों को मौका दिया है।
बीजेपी में कई नाराज, शेट्टार ने छोड़ी पार्टी
हालांकि, बीजेपी में नेताओं की नाराजगी का सिलसिला अभी थमा नहीं है। हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने टिकट नहीं देने की घोषणा की। इसी वजह से वो पार्टी से नाराज हो गए। सीएम बोम्मई (Karnataka CM Bommai) सहित पार्टी के सीनियर नेताओं ने उनको काफी मनाने की कोशिश की। मगर, वो नहीं माने। उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। शेट्टार अब कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।