TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: खीरी, धौराहरा संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, भारी उत्साह
Lakhimpur Kheri News: सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का उच्च प्राथमिक विद्यालय पतरासी में शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने फीता काटकर किया।
Lakhimpur Kheri: खेलों के विकास, स्वस्थ समाज के निर्माण और खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार करने के लिए के उद्देश्य से खीरी एवं धौराहरा संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिताओं का आयोजन चरणबद्ध रूप से हो रहा। बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का उच्च प्राथमिक विद्यालय पतरासी में शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उन्हें खुद को साबित करने का एक प्लेटफार्म मिला है। इस स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ी देश स्तर पर अपनी नई पहचान बना सकते हैं। आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश व देश स्तर पर जिले का मान बढ़ाएंगे। इस मौके पर एडीओ पंचायत गोवर्धन प्रसाद राना, एडीओ आईएसबी निर्भय कुमार झा, ग्राम सचिव शालिनी पांडे प्रधान कोठिया गोल्डी देवी, प्रधान प्रतिनिधि प्रत्याशी राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
तय रोस्टर के अनुसार जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की देखरेख में पसगवां ब्लॉक के पानी की टंकी का मैदान मुल्लापुर, ब्लॉक लखीमपुर के यू०पी०एस० खीरी, ब्लॉक फूलबेहड़ के उच्च प्राथमिक वि० तेन्दुआ, ब्लॉक मितौली के संविलियन विद्यालय अवगांवां, ब्लॉक मोहम्मदी के संविलियन वि० गुलरिया पर्वस्तनगर व संविलियन वि० मगरेना, ब्लॉक पलिया के प्रा०विद्यालय सरियापारा, ब्लॉक बिजुआ के जूवहावस्कूल दाउदपुर, ब्लॉक ईसानगर के जेठरा, ब्लॉक नकहा के उ०प्रा०वि० पतरासी, कुंभी ब्लॉक के अमीर नगर के जहीर हसन अल्पसंख्यक इंटर कॉलेज, निघासन ब्लाक के मूडाबुजुर्ग में करबला स्थल पर में आयोजित सांसद स्पर्धा प्रतियोगिता में युवाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया। जनप्रतिनिधियों ने ना सिर्फ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आज यहां होगी सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च को नहर गौशाला मैदान पसगवां, उच्च प्राथमिक वि० मउदाउदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, निबहा, खेल मैदान निकट अन्देशनगर चैराहा बन्नी, किसान इण्टर कालेज, नीमगांव, श्री रामपाल सिंह इ०कालेज, ककरहा, प्रा0वि0 बेदा, उवप्रा०वि० सहिजना, पब्लिक इण्टर कालेज, सम्पूर्णानगर, जिला पं० बालिका इ०का० टेहरा, स्टेडियन वसलीपुर, स्व0श्री अरविन्द गिरि स्टेडियम जलालपुर, हाइवे किनारे बाग में रूद्रपुर, बेलवा बाजार, प्रा०वि० खरवहिया, नं० 1, रेंजरी पुरवा खेल मैदान, महाराजा अग्रसेन इ०का० में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम प्रस्तावित है।