×

गुजरात : 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एजेंसियों ने शुरू की जाँच

Rishi
Published on: 30 July 2017 10:11 PM IST
गुजरात : 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एजेंसियों ने शुरू की जाँच
X

अहमदाबाद : गुजरात तट पर एक जहाज से करीब 1500 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3,500 करोड़ रुपये है। यह अब तक जब्त की गई मादक पदार्थ की सबसे बड़ी खेप है। तट रक्षक अधिकारियों ने कहा कि व्यापारी जहाज के क्रू सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ हो रही है। जहाज को जब्त कर लिया गया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर संदिग्ध जहाज को भारतीय तट रक्षक जहाज 'समुद्रा पावक' व 'अंकित' ने शनिवार को दोपहर के करीब पकड़ा। हेरोइन को डेक के शीर्ष पर पाइप में छिपाया गया था।

बयान में कहा गया, "यह अब तक जब्त की गई मादक पदार्थो की सबसे बड़ी खेप है।"

ये भी देखें:अखिलेश-शिवपाल के बीच शह-मात का रोचक खेल, कौन होगा पास, कौन फेल

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संदिग्ध जहाज की तलाश के लिए दोनों जहाजों व तटरक्षक बल के विमान द्वारा 27 जुलाई को अभियान शुरू किया गया। इसके तहत समुद्र के बड़े भाग पर लगातार निगरानी रखी गई।

बयान में कहा गया है, "भारतीय तट रक्षकों ने संदिग्ध जहाज सहित सभी जहाजों के गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। 29 जुलाई को जहाज के साथ इसके आठ चालक दल सदस्यों को पकड़ा गया।"

जहाज को आगे की जांच के लिए रविवार सुबह गुजरात के पोरबंदर लाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), पुलिस, सीमा शुल्क, नौसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा मामले की संयुक्त जांच जारी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story