×

जम्मू एवं कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 3 आतंकवादी ढेर

By
Published on: 13 Aug 2017 8:47 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 3 आतंकवादी ढेर
X
कश्मीर : शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 3 घायल

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। शोपियां जिले के अवनीरा गांव में एक घर में ये आतंकवादी छिपे हुए थे। हालांकि, अभी इनकी पहचान नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया, "मुठभेड़ समाप्त हो गई है लेकिन क्षेत्र में तलाशी जारी है। दो आतंकवादी बचकर भागने में कामयाब रहे हैं।"

इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। इन्हें श्रीनगर के बदामी बाग क्षेत्र के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि दो से तीन आतंकवादी गांव में छिपे हुए हैं, जिसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल ने आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया, उन्होंने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, गांव की घेराबंदी को तोड़ने के लिए युवक सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए।

इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की गई पैलेट गन में सात नागरिक घायल हो गए हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story