×

जम्मू में बादल फटने से 3 लोगों का मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त, बचाव अभियान जारी

suman
Published on: 20 July 2017 10:31 AM IST
जम्मू में बादल फटने से 3 लोगों का मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त, बचाव अभियान जारी
X

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में गुरुवार को बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि के बाद बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई।

पुलिस ने कहा, "हमने अब तक ढहे हुए मकानों के मलबे में से तीन शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान जारी है।" बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

आईएएनएस

suman

suman

Next Story