TRENDING TAGS :
पैकेज: देश के 4 शहरों में आज अग्नि का कहर, 35 से ज्यादा घायल
नई दिल्ली: आज के देश के कई शहरों में भयानक आग लगी है। मुंबई के पटेल अंसल चैंबर्स में भयानक आग लगने के बाद हैदाराबाद, गुजरात और बिहार से भी आग लगने की खबरें सामने आई हैं।
भीषण आग की चपेट में मुंबई का फोर्ट इलाका, 2 दमकलकर्मी घायल
— ANI (@ANI) June 9, 2018
डाइंग मिल में स्लैब गिरने से 35 मजदूर घायल, ऑइल पाइप में लीकेज से लगी आग
— ANI (@ANI) June 9, 2018
गुजरात के सूरत में एक डाइ मिल में आग लग गई। आग के कारण मिल के तीसरी मंजिल से स्लैब गिरने से 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आग तेल की पाइप से हो रहे लगातार रिसाव के कारण लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
— ANI (@ANI) June 9, 2018
वही हैदराबाद में एक पैंट्स गोदाम में आग लग गई। जिसको नियंत्रण करने के लिए 8 दमकल गाड़िया पहुंची हुई है। दमकल अधिकारी का कहना है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
— ANI (@ANI) June 9, 2018
बिहार की राजधानी पटना के दिदर गंज में एलपीजी सिलेंडर के गोदाम में भयानक आग लग गई। घटना स्थल पर 6 दमकल गाड़िया और 20 से ज्यादा दमकलकर्मी आग को काबू करने में लगे है। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर गोदाम की आग निरीक्षण और आग बुझाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल पहुंचा हुआ है। अभी तक किसी के हताहत होने के खबर नहीं है।