×

LU दीक्षांत समारोह: राजनाथ ने यूथ को बताया अलकायदा, इंफोसिस का फर्क

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2017 3:21 PM IST
LU दीक्षांत समारोह: राजनाथ ने यूथ को बताया अलकायदा, इंफोसिस का फर्क
X
राजनाथ- यूथ के लिए अलकायदा हानिकारक, इंफोसिस दिखाता तरक्की की राह

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (9 दिसंबर) को लखनऊ विश्वविद्यालय के 60वें दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि 'इंफोसिस में भी पढ़े-लिखे युवा काम करते हैं। अलकायदा के लिए भी यूथ काम कर रहे हैं। अलकायदा में काम करने वाला देश के लिए विनाशकारी बनने का काम करता है, जबकि इंफोसिस में काम करने वाला देश की तरक़्क़ी के लिए काम करता है।

समारोह में यूपी के गर्वनर राम नाईक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मानद डिग्री दी है। दीक्षांत समारोह में 97 स्टूडेंट को 192 मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 161 मेडल छात्राओं को मिले।

'मर्यादाओं के पालन से बड़ा बनता है इंसान'

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि मैं देश का गृह मंत्री हूं, लेकिन मर्यादाओं को कभी तोड़ता नहीं हूं।' बोले, 'जीवन में मर्यादाओं का पालन करने से इंसान बड़ा बनता है।' 60वें दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट के टूर पर आमंत्रित राजनाथ सिंह ने कहा, कि 'लखनऊ यूनिवर्सिटी का देश के विकास में बड़ा योगदान रहा है।' उन्होंने कहा, कि लखनऊ विश्वविद्यालय में भविष्य में होने वाले दीक्षांत समारोह में माता-पिता की तरह गुरुओं का भी जिक्र होना चाहिए।'

LU दीक्षांत समारोह: राजनाथ ने यूथ को बताया अलकायदा, इंफोसिस का फर्क

'मुझे मानद डिग्री ना दी जाए'

राजनाथ आगे बोले, 'उन्होंने खुद लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति से कहा था। मुझे मानद डिग्री नहीं दी जाए। मैं अपने को इसके लायक नहीं मानता। लेकिन कुलपति ने परंपरा का हवाला दिया, तब मैं इसके लिए तैयार हुआ।'

आयुषी को सबसे ज्यादा 11 गोल्ड मेडल

विश्वविद्यालय के 60वें दीक्षांत समारोह में 97 स्टूडेंट को 192 मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 161 मेडल छात्राओं को मिले। आयुषी को सबसे ज्यादा 11 गोल्ड मेडल और एक ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया है।

डिप्टी सीएम- एलयू के स्टूडेंट्स ने रौशन किया नाम

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कहा, कि 'लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने देश-विदेश में भारत का नाम रोशन किया है। एलयू ने देश को राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, आरपी सिंह और क्रिकेटर सुरेश रैना जैसा बड़ा क्रिकेटर दिया है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story