TRENDING TAGS :
बिहार: ट्रक से भिड़ी कैदियों को ले जा रही वैन, 7 पुलिसकर्मी सहित 1 नक्सली की मौत
बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार (15 अप्रैल) को एक भीषण सड़क हादसे में 7 पुलिसकर्मियों सहित एक कैद की मौत हो गई।
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार (15 अप्रैल) को एक भीषण सड़क हादसे में 7 पुलिसकर्मियों और एक कैदी की मौत हो गई। जबकि 8 पुलिसकर्मी और एक कैदी घायल है। घायलों को मुजफ्फरपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
यह भी पढ़ें ... राज्यरानी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल, ट्रेन में अभी भी यात्री फंसे
क्या है मामला ?
-यह हादसा रुन्नीसैदपुर थाने के गायघाट गांव के पास एनएच-77 पर हुआ।
-जहां कैदी वैन और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।
-सीतामढ़ी से 2 कैदी हेमंत दास और सुहाग पासवान को भागलपुर कोर्ट में गवाही के लिए ले जाया गया था।
-भागलपुर से जब पुलिस टीम कैदियों को वैन में लेकर मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लौट रही थी, उसी दौरान ये घटना हुई।
-वैन में कैदियों के साथ 17 पुलिसवाले सवार थे।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: ताजनगरी में रविवार का दिन रहा सड़क हादसों के नाम, 12 घंटे में हुई 12 लोगों की मौत
हादसे के बाद हंगामा
-हादसे के बाद गुस्साए पुलिसकर्मी श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे।
-जहां जूनियर डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार किया।
-इसके बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं।
-पुलिस के रवैये से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी में काम ठप कर दिया।
-घायल पुलिसवालों को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।