×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत, इजरायल के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर, जानिए क्या है खास

Rishi
Published on: 15 Jan 2018 5:29 PM IST
भारत, इजरायल के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर, जानिए क्या है खास
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में यहां हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता बाद भारत और इजरायल ने साइबर सुरक्षा, तेल व गैस क्षेत्र समेत नौ समझौतों पर हस्तक्षार किए। साइबर सुरक्षा में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दूसरा समझौता ज्ञापन तेल एवं गैस क्षेत्र में भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और इजरायल के ऊर्जा मंत्रालय के बीच हुआ।

हवाई परिवहन समझौते में संशोधन पर भारत और इजरायल के बीच एक प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर किए गए। भारत और इजरायल के बीच संयुक्त रूप से फिल्म निर्माण पर भी एक समझौता हुआ।

होम्योपैथिक दवाओं में अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित एक तीसरे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर आयुष मंत्रालय के केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और इजरायल के शारे जेडक मेडिकल सेंटर के सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड कंप्लीमेंटरी मेडिसिन के बीच हुआ।

ये भी देखें :मोदी के नेतन्याहू के गले लगाने का उड़ाया मजाक, कहा- ये है ‘हगप्लोमेसी’

अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) और टेक्नियन-इजरायल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत में निवेश और इजरायल में निवेश पर एक आशय ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुआ। इंडियन ऑयल और इजराइल के फिनर्जी लिमिटेड ने धातु-हवा बैटरी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इंडियन ऑयल और इजरायल के येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच एक अन्य आशय पत्र पर हस्ताक्षर सकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकी में सहयोग के लिए किए गए।

इससे पहले सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री का यहां राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया।

130 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ नेतन्याहू अपने छह दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को पहुंचे। इस दौरान वह आगरा, अहमदाबाद और मुंबई जाएंगे।

किसी इजरायली प्रधानमंत्री का भारत दौरा 15 सालों बाद हो रहा है। इससे पहले 2003 में एरियल शेरॉन भारत दौरे पर आए थे।

इजरायली कंपनियों को व्यापार मुद्दे सुलझाने का आश्वासन

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के यहां आधिकारिक दौरे के दौरान भारत ने सोमवार को इजरायली कंपनियों को देश में व्यापार करने में आनेवाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाएगा। उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित इंडिया-इजरायल बिजनेस इनोवेशन फोरम में दिए गए अपने संबोधन में औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने इजरायली कंपनियों द्वारा आयात शुल्क, करों और लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं से संबंधित उठाए गए कुछ मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि इन मुद्दों को हल करने के लिए संबंधित मंत्रालयों के साथ पहले से बातचीत जारी है।

अभिषेक ने कहा, "मैं आपको सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देता हूं और इजरायली कंपनियों के लिए भारत में व्यापार करना आसान होगा।"

उन्होंने कहा, "हम कुछ चीजें अगले कुछ महीनों में सुलझा लेंगे तथा कई पर काम चल रहा है।"

इजरायल के प्रधानमंत्री भारत के छह दिन के दौरे पर यहां रविवार को पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ सैन्य और रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने पर भी बातचीत होगी।

इस फोरम को संबोधित करते हुए इजरायल के व्यापार आयुक्त ओहाद कोहेन ने उम्मीद जताई कि नेतन्याहू के दौरे से प्रस्तावित इजरालय-इंडिया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के लिए रास्ता तैयार होगा।

इस आयोजन में दोनों पक्षों के बीच आठ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और इजरायल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स और इजरायल एक्सपोर्ट एंड इंटरनेशनल कॉपरेशन इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू भी शामिल हैं।

भारत, इजरायल कृषि, विज्ञान और सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और इजरायल कृषि, विज्ञान व प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं। मोदी ने प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपने साझा संबोधन में कहा, "हम हमारे लोगों की जिंदगी को छूने वाले क्षेत्रों में सहयोग के मौजूदा स्तंभों को मजबूत करेंगे।"

उन्होंने कहा, "ये स्तंभ कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा हैं। हमने कृषि सहयोग में उत्कृष्टता केंद्रों का स्तर बढ़ाने पर विचार साझा किए।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने और नेतन्याहू ने 'हमारे पहले के निर्णय के कार्यान्वयन के लिए हमारी उत्सुकता को साझा किया।'

उन्होंने कहा, "इसके परिणाम धरातल पर दिखने भी लगे हैं। हमारी आज की चर्चा हमारे संबंधों के विस्तार और साझेदारी बढ़ने का सूचक है।"

मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में उन्होंने इजरायली कंपनी को भारत में स्थानीय कंपनियों के साथ ज्यादा निर्माण करने के लिए उदार एफडीआई दौर का फायदा उठाने के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा, "हम तेल व गैस, साइबर सुरक्षा, फिल्म और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों में पहली बार निवेश कर रहे हैं।"

मोदी ने कहा, "हम अपने भौगोलिक क्षेत्रों के बीच लोगों और विचारों के प्रवाह को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए सरकार से परे जाकर नीति सरलीकरण, बुनियादी ढांचे और संपर्क सूत्र और समर्थन जुटाने की जरूरत है।"

नेतन्याहू ने अपने साझा बयान में मोदी को 'क्रांतिकारी नेता' बताया, जिन्होंने पूरे देश को आगे ले जाने की शुरुआत की है।

उन्होंने पिछले वर्ष मोदी के ऐतिहासिक इजरायल दौरे के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे, जिससे सभी इजरायली और निश्चित ही भारतीय मूल के कई इजरायलियों को खुशी हुई थी।

नेतन्याहू ने कहा, "हमें मुंबई में हुई आतंकवादी घटना याद है। हम ऐसी घटनाओं के आगे कभी हार नहीं मानेंगे और जवाब देंगे।"

उन्होंने कहा, "भारत में यहूदियों को कभी भी भेद-भाव का सामना नहीं करना पड़ा। यह भारत की महान सभ्यता, सहिष्णुता और लोकतंत्र का परिचायक है।"

उन्होंने कहा कि तीन चीजें भारत और इजरायल को एक साथ लाती हैं। एक दोनों के पास प्राचीन सभ्यता है, दोनों के पास जोशपूर्ण भविष्य है और दोनों भविष्य के अवसर का उपयोग करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "भारत और इजरायल की दोस्ती से काफी फायदा होगा।"

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा और तेल व गैस क्षेत्रों से संबंधित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

इससे पहले सोमवार को, इजरायली प्रधानमंत्री का यहां राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया।

नेतन्याहू के साथ 130 सदस्यों का व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आया है, जो आगरा, अहमदाबाद और मुंबई की भी यात्रा करेगा।

यह वर्ष 2003 में इजरायली प्रधानमंत्री एरियल शेरोन की यात्रा के 15 वर्ष बाद किसी इजरायली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story