×

मुस्लिम युवक से जबरदस्ती लगवाए 'भारत माता की जय' के नारे, जड़ा थप्पड़

By
Published on: 12 July 2017 10:37 AM IST
मुस्लिम युवक से जबरदस्ती लगवाए भारत माता की जय के नारे, जड़ा थप्पड़
X

हिसार: एक तरफ जहां देश आतंकवाद जैसी समस्या से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग समुदाय विशेष को निशाना बनाकर उन पर हमला कर रहे हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।

ताजा मामला हरियाणा के हिसार का है। जहां पर एक मुस्लिम शख्स ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की। उसे मारा-पीटा और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाने की कोशिश की। मुस्लिम युवक ने करीब 100-125 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

कौन है यह युवक

-भीड़ से मार खाने वाले युवक का नाम आबिद हुसैन है।

-उसने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे।

-तभी वह उधर से गुजरा, उसे देखते ही समूह ने उसपर धावा बोल दिया।

-वे लोग उससे जबरदस्ती 'भारत माता की जय' के नारे लगाने को कह रहे थे।

-जब तक वह कुछ समझ पाता, उनमें से एक युवक ने उसे थप्पड़ भी जड़ दिया।

क्या कहना है पुलिस का

हालांकि पुलिस का कहना है कि मिली शिकायत में यह साफ़ नहीं है कि हमलावर कौन थे? पर उन सभी अज्ञात युवकों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

Next Story