×

राहुल के मुताबिक़, जानें क्या है 'नीरव' का 'जेटली' की बेटी से 'फीस कनेक्शन'

Charu Khare
Published on: 12 March 2018 1:42 PM IST
राहुल के मुताबिक़, जानें क्या है नीरव का जेटली की बेटी से फीस कनेक्शन
X

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक के 12700 करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली पर सीधा निशाना साधा और कहा कि जेटली अपनी बेटी जो कि वकील हैं उन्हें बचाने के लिए चुप हैं, क्योंकि उनकी बेटी को घोटाले के आरोपी ने मोटी फीस दी थी।

Image result for rahul gandhiराहुल के अनुसार, ये फीस घोटाले के खुलासे से एक महीने पहले दी गई थी। राहुल ने लिखा कि सीबीआई जांच के दौरान अगर अन्य कानूनी फर्मों पर छापेमारी कर रही थी तो अरुण जेटली की बेटी की फर्म पर क्यों नहीं की गई।

पीएनबी घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं। दोनों पर एलओयू के जरिए बैंक को 12700 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। दोनों देश से भाग गए हैं ओर अब जांच में यहयोग देने या भारत आने से साफ मना कर दिया है । हालत तो ये है कि बैंक का पैसा देने से भी दोनों ने मना कर दिया है।

Image result for jaitley and nirav modi

राहुल गांधी, नीरव मोदी घोटाले के मुद्दे पर मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था।

राहुल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप रहेंगे, क्योंकि वह खुद का भ्रष्टाचार हैं। मोदी बच्चों से दो घंटे बात कर सकते हैं लेकिन नीरव मोदी के मसले पर दो मिनट भी बात नहीं करते हैं।

नीरव मोदी मामले पर संसद में विपक्ष लगातार हमलावर है।

Image result for nirav modi

कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की मांग है कि इस मसले पर बयान दें। इस बीच सरकार ने लोकसभा में आर्थिक भगौड़ों पर सख्ती के बिल को पेश कर दिया है।

घोटाले के खुलासे के बाद ईडी-सीबीआई की तरफ से कार्रवाई लगातार जारी है। नीरव की तरफ से ईडी की छापेमारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है जिसकी सुनवाई 19 मार्च को होगी। घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी है।

राहुल के इस ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि क्या अरुण जेटली अब राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगे? या सेटिंग है?



Charu Khare

Charu Khare

Next Story