TRENDING TAGS :
गृह मंत्रालय का सुझाव- PM मोदी के स्वागत में गुलदस्ता भेंट करने पर रोक, दे सकते हैं फूल
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में गुलदस्ता भेंट करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक सुझाव दिया है। जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी के स्वागत में अब फूलों के गुलदस्ता की जगह एक फूल या किताब देने की सलाह दी गई है। गृह मंत्रालय ने ये आदेश सभी राज्यों को जारी किए हैं।
इस आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर पीएम मोदी के स्वागत में खादी के रुमाल में रखा एक फूल दे दिया जाए, तो बेहतर होगा। इसके अलावा कोई किताब भी प्रधानमंत्री को भेंट की जा सकती है।
सभी राज्य सरकारों को भेजे पत्र
गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिव और केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासकों को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत संबंधी उनके अनुरोध का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
'किताब ज्ञान का सागर'
बता दें कि इसे पहले पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों से अपील की थी, कि वो उपहारस्वरूप किताब गिफ्ट किया करें। उन्होंने किताब की महत्ता बताते हुए उसे ज्ञान का सागर बताया था। साथ ही उन्होंने गुलदस्ते की जगह किताब देने की भी बात कही थी।