×

आपके शहर में इस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, यहां देखें लिस्ट

Manali Rastogi
Published on: 5 Oct 2018 9:29 AM IST
आपके शहर में इस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, यहां देखें लिस्ट
X

नई दिल्ली: तेल की महंगाई को लेकर विपक्ष के हमले का प्रतिकार करते हुए केंद्र सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी। केंद्र की अपील पर भारतीय जनता पार्टी शासित कुछ राज्यों ने भी तेल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) में कटौती की घोषणा की। वहीं, 12 बीजेपी शासित राज्यों में 2.50 रुपये और कम किए गए हैं। इस तरह इन राज्यों में तेल की कीमतों में 5 रुपये/लीटर तक की कमी आई है।

यह भी पढ़ें: 3 राज्यों में ‘पप्पू’ को ‘बुआ’ ने दिया तगड़ा झटका, अंत तक मनाते रह गए राहुल

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने तेल के दाम में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से चालू वित्तवर्ष की दूसरी छमाही में 10,500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। वित्तमंत्री ने कहा कि राज्यों से भी इसी प्रकार की कटौती करने की अपील की। जेटली ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि उत्पाद कर में 1।50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि तेल विपणन कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का दबाव वहन करना होगा।

ऐसे में आइए जानते हैं कि कटौती के बाद देश के कौन से शहर में किस रेट पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम

दिल्ली 81.50 72.95

मुंबई 86.97 77.45

पुणे 86.76 76.06

लखनऊ 78.94 70.99

अहमदाबाद 78.50 76.24

कोलकाता 83.35 74.80

चेन्नई 84.70 77.11

बैंगलोर 82.14 73.32

जयपुर 82.02 75.36

हैदराबाद 86.40 79.35



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story