×

राहुल गांधी के बाद अब @INCIndia के नाम से कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट भी हैक

Rishi
Published on: 1 Dec 2016 10:54 AM IST
राहुल गांधी के बाद अब @INCIndia के नाम से कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट भी हैक
X

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब गुरुवार को कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया है। @INCIndia हैंडल को किसी ने हैक कर लिया और उस पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए गए है। राहुल गांधी का बुधवार को ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। राहुल गांधी का अकाउंट हैक करके उनको और उनके परिवार को अपशब्‍द कहे गए हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद इन ट्वीट्‍स को हटा दिया गया। कांग्रेस का अकाउंट हैक करने वाले ने इस शिकायत पर नाराजगी जताते हुए भी पोस्ट डाले हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह गुरुवार को ट्विटर अकाउंट हैक होने का मुद्दा दोनों सदनों में उठाएगी।

inc-india

क्या बोले कांग्रेसी ?

राहुल गांधी का अकाउंट हैक होने पर कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह गिरी हुई हरकत है। इस तरह की हरकतें करना किसी को भी शोभा नहीं देता है। बताया जा रहा है कि ‘Legion’ नाम के हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है। राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा। अकाउंट हैक होने के ट्विटर पर हैशटैग पप्पू (#Pappu) ट्रेंड हुआ।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story