×

अहमदाबाद: 4 मंजिला इमारत गिरी, अब तक एक की मौत, बचाव कार्य जारी

Manali Rastogi
Published on: 27 Aug 2018 8:27 AM IST
अहमदाबाद: 4 मंजिला इमारत गिरी, अब तक एक की मौत, बचाव कार्य जारी
X

अहमदाबाद: तकरीबन दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत अहमदाबाद में बनी एक चार मंजिला बिल्डिंग ढह गई। ये मामला शहर के ओढव इलाके का है। बिल्डिंग के मलबे से अब तक 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि एक शव को भी बाहर निकला गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस मलबे में कई लोग और दबे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- अर्थव्यवस्था को घोर तंगहाली में धकेल दिया

वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय दमकल विभाग की टीमों को मलबे से लोगों को निकालने के लिए तैनात कर दिया गया है। इस मामले में गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा कहना है कि एनडीआरएफ और स्थानीय दमकल विभाग की टीमें रहत कार्य में जुटी हुई हैं। ये टीमें बचाव अभियान के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story