×

AAP-BJP पर कांग्रेस ने लगाया मिलीभगत का संगीन आरोप

Rishi
Published on: 8 Jan 2018 3:35 PM IST
AAP-BJP पर कांग्रेस ने लगाया मिलीभगत का संगीन आरोप
X

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जब भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार व आम आदमी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए एन.डी.गुप्ता की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हों 'तब भला कौन नामांकन को खारिज करेगा।' दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने एक ट्वीट में कहा, "एन.डी. गुप्ता के राज्यसभा जाने का निर्णय पहले से तय था...लेकिन हम यह उजागर करना चाहते थे कि कैसे आप ने एक भाजपा समर्थक को राज्यसभा के लिए चुना है।"

कांग्रेस की शिकायतों को खारिज कर आप के राज्यसभा के उम्मीदवार एन.डी. गुप्ता की उम्मीदवारी को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, "जब आप व भाजपा, राज्य व केंद्र सरकार, दोनों समर्थन कर रही हों तो नामांकन को कौन खारिज करेगा।"



ये भी देखें :आप से कुमार का उठ गया विश्वास- कपिल मिश्रा बोले गधे हंस रहे

कांग्रेस द्वारा निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव से एन. डी. गुप्ता की शिकायत के बाद उनके नामांकन की जांच को स्थगित कर दिया था। कांग्रेस ने अपनी दो बार की गई शिकायत में कहा था कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ट्रस्ट की ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर गुप्ता ने इस्तीफा नहीं दिया है।

निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा था कि नारायण दास गुप्ता अध्यक्ष के तौर पर 8 सितम्बर 2015 को नियुक्त हुए थे और उन्होंने अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

आप के दो अन्य उम्मीदवारों संजय सिंह व व्यापारी सुशील गुप्ता के राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन को शनिवार को मंजूरी दे दी गई थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story