×

C-VOTER SURVEY: घर में रार से बढ़ी अखिलेश की लोकप्रियता, मुलायम भी पीछे

By
Published on: 25 Sept 2016 5:36 AM IST
C-VOTER SURVEY: घर में रार से बढ़ी अखिलेश की लोकप्रियता, मुलायम भी पीछे
X

नई दिल्लीः सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के परिवार में कलह के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव की लोकप्रियता ऊंचाइयां छू रही है। हालत ये है कि उनके पिता की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे तो है ही, खुद सपा के समर्थक भी 'नेताजी' की जगह अखिलेश को ज्यादा रेटिंग दे रहे हैं। बात करें अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव की, तो वह कहीं भी टक्कर में नहीं हैं। ये 'सी-वोटर' के सर्वे का नतीजा बताता है।

अगली स्लाइड में देखिए, लोकप्रियता का क्या है ग्राफ?

-सी-वोटर ने यूपी की 403 सीटों पर लगभग 11 हजार लोगों के बीच ये सर्वे किया है।

-सर्वे के मुताबिक 66.7 फीसदी लोगों ने अखिलेश को सीएम चुनने पर हामी जताई। मुलायम के पक्ष में महज 19.1 फीसदी लोग रहे।

-सपा समर्थकों के बीच अखिलेश की लोकप्रियता 74.8 फीसदी और मुलायम की 18.8 फीसदी ही है।

-अखिलेश और शिवपाल के बीच मुकाबले में 77.1 फीसदी लोग अखिलेश के समर्थन में हैं। शिवपाल के समर्थन में महज 6.9 फीसदी लोग ही हैं।

-सपा समर्थकों के बीच अखिलेश और शिवपाल की लोकप्रियता 88.1 और 4.6 है। यानी शिवपाल कहीं गिनती में नहीं हैं।

अगली स्लाइड में सर्वे के और नतीजे...

सर्वे में 38.2 फीसदी लोगों ने माना कि अखिलेश सपा को आपराधिक छवि से निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो रहे। वहीं, 24.2 फीसदी लोगों का मानना है कि वह सफल हुए हैं। 24.2 फीसदी लोग ये भी कह रहे हैं कि सपा में जो हो रहा है, वह चुनावी पैंतरे से ज्यादा कुछ नहीं है।

इस सवाल पर कि क्या अखिलेश को मुख्तार और डीपी यादव जैसे नेताओं को सपा में जगह देनी चाहिए, 60 फीसदी से ज्यादा नहीं और 19.4 फीसदी लोगों ने हां कहा। नतीजों की खास बात ये भी कि सपा समर्थकों में इस सवाल पर नहीं कहने वाले 55 फीसदी और हां कहने वाले 22.2 फीसदी लोग थे।

यह भी पढ़ें...मुलायम के करीबी नेता की बंद कमरे में लड़की संग मस्ती, VIDEO हुआ वायरल



Next Story