TRENDING TAGS :
अलवर रकबर खान मॉब लिंचिंग: 4 पुलिसवाले सस्पेंड,अस्पताल पहुंचाने में हुई चूक
अलवर: अलवर की मॉब लिंचिंग ने फिर देश की राजनीति में बहस और बयानों का तूफ़ान पैदा कर दिया है। अलवर मॉब लिंचिंग मामले में 4 पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है।अभी तक इस मामले की जो भी जांच हो रही थी उसे जिला पुलिस के हाथ से ले ली गई है।अलवर जिले के रामगढ़ में रकबर खान की मॉब लिंचिंग मामले में तीन दिन बाद राजस्थान सरकार ने अपनी लापरवाही मान ली है। थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष सुभाष शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया जबकि एएसआई मोहन चौधरी समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया हैं।
इस पूरे मामले की जांच कर रही उच्च स्तरीय समिति ने जांच के बाद माना कि रकबर को अस्ताल पहुंचाने में गंभीर चूक हुई।
यह भी पढ़ें ......“मॉब लिंचिंग” रोकने के उपाय खेजेगी ये समिति, बताएगी भीड़तंत्र कैसे रूके
उधर केंद्र सरकार ने भीड़ द्वारा पीट पीटकर की जाने वाली हत्याओं (मॉब लिंचिंग) को रोकने के लिए कदम उठाने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है और चार हफ्ते के अंदर अनुशंसाओं को पेश करने का निर्देश दिया है। इस समिति के सदस्य न्याय, कानूनी मामले, सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के सचिव होंगे।
यह भी पढ़ें ......RSS नेता इंद्रेश कुमार- बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग
गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, “मॉब लिंचिंग की घटनाओं का सामना करने के लिए उचित कदम उठाने के परिप्रेक्ष्य में सरकार ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है और चार हफ्तों के अंदर अनुशंसाओं को पेश करने को कहा है।”