TRENDING TAGS :
अमर सिंह ने दी RS सदस्यता छोड़ने की धमकी, बोले- नोटबंदी पर थी मेरी निजी राय
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (एसपी) से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने हाल ही में नोटबंदी पर पीएम मोदी की तारीफ की थी, लेकिन अब यही उन पर भारी पड़ने लगी है। पार्टी में उनके खिलाफ उठी रही आवाज पहले से और ज्यादा तेज हो गई है। इस पर अमर सिंह ने कहा है,'' यह मेरी निजी राय है। मैं आजाद हूं, गुलाम नहीं। अब अपमान की सहनशीलता की सीमा के स्तर के ऊपर बात हो गई है। पार्टी का अगर व्हिप होगा और मुझे नोटबंदी के खिलाफ वोट नहीं देना होगा, तो मैं राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दूंगा। वहीं, अगर मुझे इसका लालच होगा तो वोट देकर अपनी सदस्यता बचा लूंगा।''
और क्या बोले अमर सिंह ?
-पार्टी ने कहा गोला बनाओ सरकार के विरोध में, मैं गोले में खड़ा हो गया। नरेश अग्रवाल ने आदेश दिया पंक्तिबद्ध होके खड़े होने के लिए।
-मैंने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए नोटबंदी के खिलाफ बयान दिया था।
-मैं दिल्ली में नेताजी से उनके घर पर मिलकर अपना सारा दर्द बताऊंगा। सिर्फ वही मुझे समझ सकते हैं।
नोटबंदी पर क्या बोले थे अमर ?
अमर सिंह ने नोटबंदी पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि यह कदम काले धन, जाली नोट और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए उठाया है। यह निर्णय बिना तैयारी के साथ भले ही लागू किया गया हो, लेकिन इसके बावजूद इस फैसले को तुरंत लागू करने से काले धन को ठिकाने लगाने का लोगों को समय नहीं मिला।
पीएम मोदी पर है गर्व: अमर सिंह
अमर सिंह ने आगे कहा था है कि उन्हें मोदी पर गर्व है। उन्होंने उन सभी को दंडित किया है चाहे वो किसी भी पार्टी का हो। उन्होंने यब भी दावा किया है कि इस कदम ने अमीरों और गरीबों के बीच के दायरे को कम कर दिया है, जिससे अब लोग टैक्स देंगे।
'मैं नहीं हूं बीजेपी का प्रवक्ता'
नोटबंदी के समर्थन में बयान देने के बाद अमर सिंह ने इस पर अपनी सफाई भी दी थी। उनके मुताबिक, ''मैं बीजेपी का प्रवक्ता नहीं हूं, लेकिन एसपी के राज्यसभा सदस्य के रूप में मैंने अपना रूख स्पष्ट किया है, चाहे मेरी पार्टी का जो मानना हो।’ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी नोटबंदी के विरोध में है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि देश के 90 प्रतिशत लोग इस निर्णय से परेशान है।