×

रामगोपाल की वापसी पर बोले अमर सिंह- बड़े दिलवाले नेताजी हैं सब बापों के बाप

Rishi
Published on: 17 Nov 2016 12:26 PM IST
रामगोपाल की वापसी पर बोले अमर सिंह- बड़े दिलवाले नेताजी हैं सब बापों के बाप
X

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के चाणक्य प्रोेफेसर रामगोपाल की घर वापसी पर अमर सिंह ने कहा कि ''मुलायम सिंह यादव के फैसले पर टिप्पणी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने ही रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था और अब अगर नेताजी ने उनकी दोबारा घर वापसी कराई है तो सबको यह फैसला मंजूर होना चाहिए। मुलायम सिंह का दिल बहुत बड़ा है। वो ज्यादा दिनों तक किसी से नाराज नहीं रहते। वो सीएम अखिलेश यादव के भी बाप हैं। वो समाजवादी पार्टी के भी बाप हैं। मैं तो कहूंगा कि वो बापों के बाप हैं।''

आगे अमर सिंह ने कहा, ''इस फैसले से पता चलता है कि रामगोपाल के लिए उनके दिल में दंड का प्रावधान खत्म हो गया है। राज्यसभा में मुझे उनके नीचे काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। भले ही सबको लगता हो कि परिवार में कलह मची हुई है, लेकिन आपको बता दूं कि इस परिवार में सब अलग-अलग खाते जरूर हों, लेकिन जब प्रतिद्वंदियों को मारने की बात आती है तो सब एक होकर वार करते हैं।''

अमर सिंह पर छिड़ी थी चाचा-भतीजे के बीच जंग

सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच अमर सिंह को लेकर ही ठनी थी। अखिलेश ने जहां अमर सिंह पर परिवार और पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया था तो वहीं, शिवपाल ने अपने भतीजे को ही मंच पर झूठा करार कर दिया था। रिश्तों की खाई इतनी गहरी हो गई थी कि मुलायम सिंह भी अपने बेटे के खिलाफ खड़े हो गए थे। नेताजी ने अमर सिंह को बुरे वक्त का साथी बताते हुए कहा था कि वो उनके भाई की तरह हैं।

इन्हीं सबके बीच अखिलेश का खुलकर समर्थन करने की सजा प्रोफेसर रामगोपाल यादव को मिली। उनके लेटर बम फोड़ने के बाद मुलायम सिंह इतने खफा हुए कि उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। हाल ही में रामगोपाल यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो भी पड़े थे। पार्टी को याद करते हुए कहा था कि मुलायस सिंह को उन्होंने कभी धोखा नहीं दिया। समाजवादी पार्टी में रहूं या ना रहूं, लेकिन हमेशा दिल से उनके ही साथ रहूंगा। इसके बाद बुधवार को नोटबंदी पर उन्होंने राज्यसभा में जिस तरह पार्टी का पक्ष रखा, उसे देखकर सब हैरान रह गए। सियासी गलियारों में यह चर्चा होनी शुरू हो गई थी कि क्या रामगोपाल की पार्टी में फिर से वापसी होने वाली है। गुरुवार को नेताजी की मुहर के साथ इस सवाल का जवाब भी सबको मिल गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story