×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलगाववादियों के बंद से अमरनाथ यात्रा 2 दिन के लिए रद्द

Manali Rastogi
Published on: 5 Aug 2018 9:24 AM IST
अलगाववादियों के बंद से अमरनाथ यात्रा 2 दिन के लिए रद्द
X

जम्मू: अलगाववादियों के बंद के आह्वान के चलते प्रशासन ने रविवार को अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए रद्द करने का फैसला किया है। अलगाववादियों ने घाटी में बंद का आह्वान अनुच्छेद 35-ए को समर्थन देने के लिए किया है, जो राज्य को विशेष अधिकार प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: बस, टैंकर की टक्कर में 14 की मौत, 30 से अधिक घायल

पुलिस के अनुसार, यहां भगवती नगर यात्री निवास से किसी तीर्थयात्री को आगे जाने नहीं दिया गया। उधमपुर और रामबन में विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नहीं पहुंचे जो इन दोनों जिलों से गुजरता है।

यह भी पढ़ें: ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में मौजूद यात्री यात्रा को जारी रखेंगे। 28 जून को सालाना अमरनाथ की धार्मिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.71 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा, उस दिन श्रावण पूर्णिमा भी हैं।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story