TRENDING TAGS :
'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद अमेरिका ने दिया PAK को झटका, मदद में की 73 फीसदी कटौती
नई दिल्ली: पीआेके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने पाक को करारा झटका दिया है। अमेरिका ने पाक को देने वाली मदद में 73 फीसदी की कटौती कर दी है। इतना ही नहीं अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें...VIDEO: रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले- परफेक्ट थी POK में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक
वर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा में भारत ने सीमा पार कर आॅपरेशन को अंजाम दिया जो कि जरूरी था। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में वर्मा ने कहा कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका और भारत के बीच संवाद जारी था।
वर्मा ने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के लिए अमेरिकी भारत के साथ है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर तरह की मदद का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए भारत-अमेरिका को एकजुट होकर रहना जरूरी है।