TRENDING TAGS :
विकसित छत्तीसगढ़ को अब हमें नवा छत्तीसगढ़ बनाना है : अमित शाह
रायपुर : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ में हैं। सीएम रमन सिंह की विधानसभा सीट राजनादगाँव में आयोजित एक चुनावी सभा में उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला।
यह भी पढ़ें— मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास सेनापति ही नहीं : अमित शाह
ये भी देखें : MP Election: लिखी जाने लगी BJP की हार वाली स्क्रिप्ट, पंजे संग आया हाथी-साइकिल भी चलेगी साथ
ये भी देखें : कांग्रेस आजादी के लिए गोरों से लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी : कमलनाथ
ये भी देखें : वायरल वीडियो : #CriminalKamalnath को आपराधिक छवि वाले नेता पसंद हैं ?
क्या बोले शाह :
आज छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर देश के अन्य राज्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है
विकसित छत्तीसगढ़ को अब हमें नवा छत्तीसगढ़ बनाना है
आज कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि नक्सलवादी तो क्रांति कर रहे हैं, जबकि हमारा और आपका मानना है की ये नक्सली छत्तीसगढ़ के विकास में नासूर का काम कर रहे हैं। गरीब आदिवासियों, सेना एवं CRPF के जवानों को मारना क्रांति है क्या?
जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को केवल 48 हजार करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद हमने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 1 लाख 37 हजार 927 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है
कांग्रेस पार्टी का काम है झूठ बोलना, जोर से झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना
मुझे गर्व है कि रमन सिंह जी ने पूरे देश में सबसे पहले चावल बांटने की इतनी अच्छी और भ्रष्टाचार विहीन योजना बनाई, जिसका अनुसरण आज देश के अन्य राज्य कर रहे है
कांग्रेस की सरकारें हमेशा छत्तीसगढ़ बनाने का विरोध करती थी, ये अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी जिसने इस राज्य का निर्माण किया था