×

#AmitShahHaiToMumkinHai: हालात सामान्य होते ही J&K पूर्ण राज्य

लखनऊ। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य कर दिया जाएगा। कश्मीर को हम देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए बगैर कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो सकता है।

राम केवी
Published on: 5 Aug 2019 2:58 PM GMT
#AmitShahHaiToMumkinHai: हालात सामान्य होते ही J&K पूर्ण राज्य
X

नई दिल्ली। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य कर दिया जाएगा। कश्मीर को हम देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए बगैर कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो सकता है।

अमित शाह राज्यसभा में जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि 370 की आड़ में अलगाववादियों ने युवाओं को गुमराह किया।

41894 लोग क्यों मारे गए

उन्होंने कहा कि जब भी आतंकवाद खत्म होने की कगार पर आता है, तभी कुछ लोग 370 का राग अलापते हैं।

शाह ने सपा को घेरते हुए कहा कि बसपा से सबक सीखें। किसी भी लीगल स्क्रूटनी से इस बिल को कुछ नहीं होने वाला है।

गृहमंत्री ने सवाल किया कि कश्मीर में आज तक 41894 लोग क्यों मारे गए।

अनुच्छेद 370 पर केंद्र के ऐतिहासिक फैसले से पीएम की काशी में जश्‍न का माहौल

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 से घाटी के युवाओं का कोई भला नहीं होना वाला है, इससे सिर्फ कुछ नेताओं का भला होगा।

इस अनुच्छेद ने कश्मीर में पर्यटन की संभावनाओं को सीमित कर दिया है।

जनता लोकतंत्र चाहती है

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव में 50% से ज्यादा वोटिंग हुई और वहां की जनता लोकतंत्र चाहती है।

शाह ने जोर देकर कहा कि तीन परिवारों ने जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया।

इस अनुच्छेद की वजह से ही कई संविधान संशोधन जम्मू कश्मीर में आजतक लागू नहीं हो पाए।

ये अनुच्छेद जिम्मेदार

इसकी वजह से ही जम्मू कश्मीर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाईं।

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लोकतंत्र मजबूत नहीं हो पाया। राज्य की गरीबी के लिए भी यही अनुच्छेद जिम्मेदार है।

अनुच्छेद 370 की वजह से एक मुल्क में रहकर भी हम अजनबी थे: मौलाना सैफ अब्बास

उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद न होता तो इतने लोगों की जान न जाती।

इस विधेयक से जम्मू-कश्मीर में रक्तपात के युग का अंत हुआ है।

इन तीन ने युवाओं को गुमराह किया

अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि आतंकियों, आईएसआई और घुसपैठियों ने घाटी के युवाओं को गुमराह किया।

उन्होंने कहा कि भड़काने वालों के बेटे-बेटियां लंदन में पढ़ते हैं।

हम घाटी के युवाओं को गले लगाकर शिक्षा और रोजगार देना चाहते हैं।

राज्य सभा से बड़े आराम से अनुच्छेद 370 की विदाई हो जाएगी ऐसे

पूरी तैयारी के साथ बोलने आए अमित शाह ने नेहरू का जिक्र किया।

नेहरू ने कहा था कि अनुच्छेद 370 घिसते-घिसते घिस जाएगा लेकिन 70 साल तक इसे इतना संभाल कर रख दिया गया कि यह घिसा ही नहीं।

ये टिप्पणियां संसद के रिकार्ड से हटा दी जाएं

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि यह अस्थायी प्रावधान है। इसके बाद उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य कह रहे हैं कि सरदार पटेल कश्मीर पाकिस्तान को देना चाहते थे।

अनुच्छेद 370 की विदाई, कश्मीर में बराबरी की जम्हूरियत का नया युग

शाह ने ऐसी बातों को संसद के रिकॉर्ड से हटा देने की वकालत की।

पटेल अखंड भारत के निर्माता

कहा कि सरदार पटेल ने ही 650 से ज्यादा रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया।

उन्होंने कभी कश्मीर को डील नहीं किया।

सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को डील किया और ये बिना किसी विशेष प्रावधान के भारत में हैं।

ये नेहरू की डील

जम्मू-कश्मीर का डील किया था पंडित नेहरू ने, जिसके साथ अनुच्छेद 370 है,

अनुच्छेद 370 पर अमित शाह बोले, जम्मू-कश्मीर को बनाएंगे सबसे विकसित राज्य

उन्होंने दोहराया कि सरदार पटेल ने कभी यह मामला डील किया ही नहीं।

थोड़ा वक्त लगेगा

कई सांसदों के सवालों कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित कब तक बना रहेगा।

शाह ने कहा कि मैं आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि वहां की स्थिति जैसे ही सामान्य होगी और सही वक्त आएगा,

जम्मू कश्मीर को दोबारा राज्य बना दिया जाएगा। इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन एक दिन यह राज्य जरूर बनेगा।

राम केवी

राम केवी

Next Story