×

शाह ने गुजरात में 150 से ज्यादा सीट जीतने का रखा लक्ष्य

Rishi
Published on: 16 Oct 2017 9:08 PM IST
शाह ने गुजरात में 150 से ज्यादा सीट जीतने का रखा लक्ष्य
X

गांधीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि पार्टी गुजरात में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 182 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीट से अधिक सीट पाने का लक्ष्य निर्धारित किया। शाह ने उत्साह में नजर आ रहे हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हम तीन-चौथाई बहुमत से चुनाव जीतना चाहते हैं। जब मोदी मुख्यमंत्री थे, हमने 127 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब जब वह प्रधानमंत्री बन गए हैं, तो यह आंकड़ा काफी छोटा लग रहा है।"

शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा राहुल ने अपने अमेठी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है और वह प्रश्न उठा रहें हैं कि भाजपा ने गुजरात का कैसा विकास किया है।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अमेठी में एक क्लेक्ट्रेट ऑफिस बनाने में नाकाम रहे और वह गुजरात में हमारे काम पर अंगुली उठा रहे हैं। विकास विरोधी कांग्रेस का आने वाले चुनाव में राज्य से जड़ से सफाया हो जाएगा।"

उन्होंने मोदी की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर निशाना साधने वालों को भी आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, "वे लोग बुलेट ट्रेन का मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन गुजरात के लोग विकास से प्यार करते हैं। मोदी का गुजरात मॉडल विकास को परिभाषित करता है।"

इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात सरकार द्वारा किसानों को 3 लाख के ऋण पर 1 प्रतिशत ब्याज की छूट देने की घोषणा की।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story