×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस पर हमला करते करते BJP की तुलना कम्युनिस्ट से कर गए 'शाह'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस पर हमला करते करते अपने दल की तुलना कम्युनिस्ट से कर गए।

tiwarishalini
Published on: 19 Aug 2017 2:32 AM IST
कांग्रेस पर हमला करते करते BJP की तुलना कम्युनिस्ट से कर गए शाह
X
शाह के निशाने पर राहुल, बोले- नींव आपके नाना ने रखी, पिता भी पूरी नहीं कर पाए

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस पर हमला करते करते अपने दल की तुलना कम्युनिस्ट से कर गए। उन्होंने कहा कि देश में कम्युनिस्ट और बीजेपी ही ऐसे दल हैं जो सिद्धांतों के आधार पर चलते हैं। समन्वय भवन में आयोजित 'नया भारत मंथन' कार्यक्रम में शाह ने कहा कि कुछ दल नेताओं के महिमा मंडन के लिए कार्यक्रम चलाते हैं, तो कहीं महिमा मंडन का दौर चलता है, मगर बीजेपी में ऐसा नहीं है। यह सिद्धांतों के आधार पर चलने वाली पार्टी है। यही कारण है कि इस दल से निकलने वाले महान नेताओं की एक लंबी सूची है।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी किसी व्यक्ति के महिमा मंडन के लिए चलने वाली पार्टी नहीं है। देश की 1650 पार्टियों में सिर्फ कम्युनिस्ट और बीजेपी ही ऐसे दो दल हैं जो सिद्धांत के आधार पर चलते हैं। इसके अलावा कोई भी दल सिद्धांत के आधार पर नहीं चलते, बल्कि सत्ता के आधार पर चलते हैं।

शाह ने राज्यों में बीजेपी सरकारों को द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का जिक्र किया, वहीं कांग्रेस के काल में हुए घोटालों की चर्चा करते हुए कहा कि तीन साल की मोदी सरकार ने देश को नई ऊंचाइयां दी हैं।

यह भी पढ़ें .... अमित शाह जैसे व्यक्ति लोकतंत्र के लिए खतरा हैं : आप

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी पांच-दस नहीं, बल्कि 50 साल के लिए सत्ता में आई है, और यह भाव कार्यकर्ताओं के भीतर होना चाहिए, तभी देश में आमूलचूल परिवर्तन संभव है। भोपाल के तीन दिन के दौरे पर आए शाह ने पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों व जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को अब आराम करने का अधिकार नहीं है, इस राष्ट्र में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन देखना चाहते हैं तो हमें बिना थके, बिना रुके अपनी दिशा में आगे बढ़ते रहना है।"

उन्होंने कहा, "हम सत्ता में 5-10 साल के लिए नहीं, कम से कम 50 साल के लिए आए हैं। इस मानस के साथ ही हमें आगे बढ़ते जाना है और इस विश्वास के साथ आगे बढ़ना है कि 40-50 साल की सत्ता के माध्यम से इस राष्ट्र में एक व्यापक परिवर्तन हम खड़ा करेंगे।"

अगली स्लाइड में जानिए अमित शाह ने और क्या कहा ?

और क्या बोले अमित शाह ?

अमित शाह ने आगे कहा, "हमारे पास आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है। 330 सांसद और 1387 विधायक हैं। हमें आज पार्टी सर्वोच्च स्थान पर दिखाई देती है। लेकिन 2014 की विजय को भी उत्कृष्ट कार्यकर्ता सर्वोच्च नहीं मानता है, इसलिए हमें इससे बहुत आगे जाना है।"

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, "कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कामरूप से कच्छ तक कोई बूथ ऐसा नहीं रहे, जहां हम न हों। देश ने हमारे ऊपर बहुत भरोसा किया है, इसलिए हमें भी अपने नागरिकों के भरोसे पर खरा उतरना है।"

शाह ने कहा कि पार्टी के भीतर विभाग और प्रकल्पों की रचना बदलते दौर की मांग पूरी करने का उत्कृष्ट माध्यम है। इन विभागों और प्रकल्पों की सक्रियता और दिशा पार्टी को अंत्यत सुखद अनुभूति प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें .... कांग्रेस वह पार्टी है, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र मर गया : अमित शाह

इस अवसर पर मंच पर संगठन महामंत्री रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अनिल जैन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अमित शाह ने सभी को नसीहत दी कि बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने बैठक के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने का निर्देश भी दिया। बैठक से निकले मंत्री गौरीशंकर शेजवार, विश्वास सारंग, सांसद प्रहलाद पटेल और विधायक बाबूलाल गौर ने संवाददाताओं से साफ कहा कि उनसे कहा गया है कि मीडिया से बात नहीं करनी है।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story