TRENDING TAGS :
शाह आज जम्मू-कश्मीर में, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर करेंगे रैली
जम्मू: महबूबा सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पहली बार जम्मू जाएंगे। अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक़ बीजेपी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 जैसे अपने कोर मुद्दों को लेकर 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर सकती है।
श्यामा प्रसाद मुख़र्जी से जुड़ी कुछ बातें:
- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था।
- वह भारतीय जनसंघ (अब बीजेपी) के संस्थापक थे। इन्होंने साल 1929 में राजनीति की शुरूआत की थी।
- वह बंगाल विधान परिषद में चुने गए थे। साल 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरु की कैबिनेट में भी शामिल हुए थे।
- हालाकिं तीन साल बाद साल 1950 में उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
तन्वी के पते की होगी जांच, गड़बड़ी में जब्त हो सकता है पासपोर्ट
- यहाँ शाह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
- इसके साथ ही ब्राहमण सभा परेड रोड के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा, जिसे शाह संबोधित करेंगे।
- अमित शाह अगले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।