×

चाय की मार्केटिंग फिर हुई शुरू, शाह बोले बीजेपी ही बना सकती है पीएम

Rishi
Published on: 14 Oct 2018 9:30 PM IST
चाय की मार्केटिंग फिर हुई शुरू, शाह बोले बीजेपी ही बना सकती है पीएम
X

भोपाल : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस समय दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने होशंगाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला।

शाह ने कहा, 'सिर्फ इस पार्टी में यह संभव है कि एक गरीब चायवाले का बेटा, जिसकी कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं थी वह आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री है।'

ये भी देखें : VIDEO: गुजरात सीएम विजय रूपाणी को दिखाए काले झंडे, ये रही वजह

उन्होंने कहा कि असम में 40 लाख घुसपैठियों की पहचान की गई और जैसे ही यह हुआ दिग्विजय सिंह से लेकर राहुल बाबा तक सभी लोग संसद में शोर मचाने लगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एसपी और बसपा के लिए ये लोग वोट बैंक हैं लेकिन भाजपा ने यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है। राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वो मध्य प्रदेश में किसके भरोसे चुनाव लड़ने निकले हैं? एक राजा, एक महाराजा और एक उद्योगपति को लेकर चुनाव नहीं जीता जा सकता।

ये भी देखें :सनी देओल के ’17 डायलॉग’, जिन्हें सुनकर खून में आ जाता है उबाल

शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मध्य प्रदेश की जनता के साथ अन्याय करती आई है। और मोदी सरकार निरंतर देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नेताओं की पार्टी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का बूथ और शक्ति केंद्र का अध्यक्ष ही भाजपा का मालिक होता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story