TRENDING TAGS :
मुंबई : मातोश्री में उद्धव ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात
मुंबई : देश में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। समय काफी कम बचा है। ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान पर निकल पड़े हैं। अमित बड़ी हस्तियों से मेल मुलाकात कर रहे हैं। इस समय शाह एनडीए की सहयोगी शिवसेना के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई स्थित आवास मातोश्री में बातचीत कर रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष का मकसद साफ़ है। पालघर जीत के बाद शिवसेना के साथ बीजेपी के रिश्ते तल्ख हो चुके हैं। ऐसे में गिले-शिकवे दूर करना है।
ये भी देखें : तो ये हैं वो जिन्होंने अमित शाह से मिलने से किया इंकार, जानिए ऐसा क्यों?
आपको बता दें, जहां विपक्ष एक मंच पर आ चुका है। वहीं एनडीए का कुनबा बिखर रहा है। ऐसे में अमित शाह सहयोगी दलों की शिकायत मिल कर दूर करने की मुहीम पर चल रहे हैं।
ये भी देखें : अमित शाह को कांग्रेस एमएलसी का Open Challenge, बूथ जिताने की चुनौती
उद्धव से मिलने से पहले अमित शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की।
शाह ने माधुरी दीक्षित, रतन टाटा से मुलाकात की
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे 'संपर्क से समर्थन' अभियान के अंतर्गत बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा से यहां मुलाकात की। शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राज्य अध्यक्ष रॉवसाहेब पाटिल दानवे भी थे।
हांलाकि लता मंगेशकर से उनकी प्रस्तावित मुलाकात उनके अस्वस्थ होने की वजह से स्थगित कर दी गई।
शाह इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा गत चार वर्षो में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं।
शाह इससे पहले भी इस अभियान के अंतर्गत पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश आर.सी. लाहोटी और योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात कर चुके हैं।