×

गुजरात से अमित शाह, स्मृति जाएंगे राज्य सभा : BJP संसदीय बोर्ड का फैसला

Rishi
Published on: 26 July 2017 8:50 PM IST
गुजरात से अमित शाह, स्मृति जाएंगे राज्य सभा : BJP संसदीय बोर्ड का फैसला
X

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की।

शाह फिलहाल गुजरात में विधायक हैं और चुनाव जीतने के बाद वह संसद में अपनी शुरुआत करेंगे।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अन्य सीट से फिर से नामित किया गया है। वह इस समय गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार शाम भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद यह घोषणा की।

नड्डा ने मध्यप्रदेश में राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए संपतिया उइके की उम्मीदवारी की भी घोषणा की। उइके महाकोशल क्षेत्र की महिला जनजातीय नेता हैं।

ये भी देखें: लालू बोले- क्यों दें सफाई ? जेडीयू नहीं पुलिस थाना, नीतीश हैं हत्या के आरोपी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story