×

One Nation, One Poll के पक्ष में बीजेपी, शाह ने विधि आयोग को लिखी चिट्ठी

Rishi
Published on: 13 Aug 2018 6:11 PM IST
One Nation, One Poll के पक्ष में बीजेपी, शाह ने विधि आयोग को लिखी चिट्ठी
X

नई दिल्ली : बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभाओं के इलेक्शन साथ-साथ करवाने की मांग की है। पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह ने विधि आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि एक साथ इलेक्शन होने से चुनावों पर होने वाले भारी खर्च में हजारों करोड़ रुपये की कटौती होगी।

ये भी देखें : जानिए PM मोदी ने पाकिस्तान, आतंकवाद और 2019 इलेक्शन के लिए क्या कहा

आपको बता दें, मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधमंडल द्वारा सौंपे गए पत्र में शाह ने कहा कि लगातार चलने वाली चुनाव प्रक्रिया से राष्ट्रीय संसाधनों पर दबाव पड़ा है और भारत जैसे प्रगतिशील लोकतंत्र में विकास कार्य और नीतिगत फैसले चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने से रुक जाते हैं।

पार्टी प्रेसिडेंट ने लिखा, "लोकसभा और विधानसभा इलेक्शन में कोई संबंध नहीं है। दोनों इलेक्शन में वोटर्स अलग-अलग मुद्दों को लेकर वोट डालते हैं।"

शाह ने कहा कि बीजेपी की एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा की आलोचना के राजनीतिक कारण हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे साल किसी न किसी स्टेट में इलेक्शन होने से स्टेट और केंद्र दोनों का काम-काज प्रभावित होता है। एक साथ इलेक्शन होने से खर्च में भी कमी आएगी।

ये भी देखें :बीजेपी की मेरठ कार्यसमिति में लोकसभा इलेक्शन का खाका तैयार, टोल फ्री नंबर जारी

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता वाले विधि आयोग से मिला और कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को अपनाने के लिए संविधिान में जरूरी संशोधन किए जाने चाहिए।

पार्टी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा, "चुनाव के दौरान 9.30 लाख मतदान केंद्र और एक करोड़ कर्मी होते हैं। 2011 में चुनाव पर 1,61,700 करोड़ रुपये और 2014 में 4,000 करोड़ रुपये खर्च हुए। एक राष्ट्र और एक चुनाव से खर्च कम होगा। यह कार्य कई देशों में सफल रहा है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story