×

शिवपुरी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Manali Rastogi
Published on: 9 Oct 2018 9:20 AM IST
शिवपुरी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
X

शिवपुरी/ग्वालियर (मध्य प्रदेश): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को ग्वालियर से शिवपुरी पहुंच गए हैं। शाह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह यहां ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: “मीटू अभियान: नाना पाटेकर के बचाव में उतरे भाजपा सांसद उदित राज

शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे शाह ने स्वतंत्रता सैनानी तात्या टोपे का स्मरण किया। इस सम्मेलन में राज्य के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: जयपुर: दो दर्जन लोग आये जीका वायरस की चपेट में, PMO ने स्वास्थ्य मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

भाजपा के मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष विशेष विमान से ग्वालियर हवाईअड्डे पहुंचे, जहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेताओं ने अगवानी की।

तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह शिवपुरी से गुना पहुंचकर रोड शो करेंगे। वे गुना से ग्वालियर आकर फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई की समाधि और विजयाराजे सिधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अíपत करेंगे। वह ग्वालियर में युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story