×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिशन बंगाल पर बीजेपी के शाह, 'जन संपर्क अभियान' की शुरुआत

Rishi
Published on: 28 Jun 2018 5:53 PM IST
मिशन बंगाल पर बीजेपी के शाह, जन संपर्क अभियान की शुरुआत
X

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पार्टी के 'जन संपर्क अभियान' के हिस्से के रूप में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में ग्रामीण परिवारों के बीच पहुंचे। पिछले चार सालों में राजग शासन की सफलताओं को रेखांकित करने के लिए राष्ट्रव्यापी 'जन संपर्क अभियान' शुरू किया गया है। दो दिवसीय बंगाल दौरे के अपने दूसरे दिन शाह ने लखदा गांव में कहा, "मैं यहां लोगों को देश के गरीबों के लिए मोदी सरकार की पहलों के बारे में बताने आया हूं। मैंने बंगाली में मुद्रित उन दस्तावेजों को वितरित किया है। पिछले चार वर्षो में देश के हर घर तक पहुंच बनाने की कोशिश में जुटी इस सरकार के प्रयास के बारे में संदेश देने के लिए हम प्रत्येक घर तक अपनी पहुंच बना रहे हैं।"

ये भी देखें : कबीर पर पीएम मोदी ने मारी बाजी, तिलमिलाए अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, "भाजपा ने देश में करीब एक करोड़ परिवारों से मिलने का लक्ष्य रखा है। मैं हमारी पार्टी के 'जन संपर्क अभियान' के हिस्से के रूप में पुरुलिया आया हूं और यहां इस पहल की शुरुआत करते हुए मैंने गांव के पांच परिवारों से मुलाकात की है।"

शाह झारखंड की सीमा से सटे जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ पिछले महीने पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है।

ये भी देखें : मुझे राहुल की शक्ल पसंद नहीं, शांतिकुज में नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट: पांड्या

वह पुरुलिया में मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। इनकी कथित रूप से पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद हत्या कर दी गई थी।

इससे पहले शाह ने बीरभूम जिले के तारापीठ में प्रसिद्ध तांत्रिक मंदिर का भी दौरा किया था।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story