×

लाल किले में मिला कारतूस और विस्फोटकों का जखीरा, ARMY-NSG मौके पर पहुंची

aman
By aman
Published on: 6 Feb 2017 1:42 PM IST
लाल किले में मिला कारतूस और विस्फोटकों का जखीरा, ARMY-NSG मौके पर पहुंची
X

नई दिल्ली: लाल किले में पुरातत्व विभाग को सफाई के दौरान भारी संख्या में कारतूस और विस्फोटक मिले हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही एनएसजी, भारतीय सेना, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुरातत्व विभाग को लाल किले की सफाई के दौरान राइफल के कारतूसों का जखीरा और विस्फोटक मिला था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि बरामद कारतूस और विस्फोटक बेकार हो चुके हैं।

..कहीं ये उस वक़्त के कारतूस तो नहीं

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारतूस और विस्फोटकों को ऐसी जगह पर रखा गया था, जहां कोई आता-जाता नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने जान-बूझकर उन्हें यहां छुपा रखा हो। माना तो ये भी जा रहा है कि जिस समय भारतीय सेना यहां रहती थी हो सकता है कि उसी समय ये कारतूस और विस्फोटक यहां छूटे होंगे।

आखिर कैसे हुई इतनी बड़ी चूक?

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था। इस दौरान भी सुरक्षा एजेंसियों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली थी। सवाल ये उठता है फिर इतनी बड़ी मात्रा में ये विस्फोटक यहां आए कैसे? भले ही सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा के तमाम दावे कर रही हो लेकिन सवाल ये उठता है कि सुरक्षा एजेंसियों से इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे?

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story