TRENDING TAGS :
मनान को AMU ने किया सस्पेंड, साथ रहने वाला छात्र भी 4 महीने से लापता
अलीगढ: बीते कई दिनों से गायब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पीएचडी छात्र मनान वानी के कथित तौर पर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ने की खबर के बाद यूपी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी शुरू की। एसएसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम हॉस्टलों में जाकर मनान वानी की तलाश कर रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संदेह के आधार पर मनान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मनान वानी के एके-47 राइफल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके आतंकी संगठन से जुड़ने की बात सामने आई। एडीजे कानून -व्यवस्था आनंद कुमार ने पुष्टि की है कि मनान एएमयू का छात्र है। एक और खुलासे में वानी के साथ ही हॉस्टल के कमरे में रहने वाला एक अन्य छात्र मुजम्मिल भी पिछले चार महीने से लापता है।
मनान वानी के पिता का नाम बशीर अहमद वानी है। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताकिपोरा गांव के रहने वाले हैं।
एएमयू से घर नहीं गया
बताया जा रहा है कि वानी तीन दिन पहले ही एएमयू से लौटा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कि 'मनान वानी पिछले पांच साल से एएमयू में पढाई कर रहा था। वह एम.फिल का छात्र था। मनान अभी भूविज्ञान में पीएचडी कर रहा था। वह एएमयू से घर नहीं आया। दो दिन पहले राइफल के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल हुई थी। साथ ही लिखा था कि वह 5 जनवरी को हिजबुल में शामिल हो गया है।' बता दें, कि स्थानीय पुलिस ने रविवार (07 जनवरी) को मनान वानी के पिता की तहरीर पर उसके लापता होने का मामला दर्ज किया था।
संपन्न परिवार से है
पुलिस ने बताया कि मनान वानी एक संपन्न परिवार से है। उसके पिता लेक्चरर हैं, जबकि भाई इंजिनियर है। उसने लोलाब में 10वीं क्लास तक जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है।
मनान वानी की अन्य तस्वीरें ...