×

मनान को AMU ने किया सस्पेंड, साथ रहने वाला छात्र भी 4 महीने से लापता

aman
By aman
Published on: 8 Jan 2018 2:43 PM IST
मनान को AMU ने किया सस्पेंड, साथ रहने वाला छात्र भी 4 महीने से लापता
X
AMU का छात्र हिजबुल मुजाहिदीन में हुआ शामिल, फोटो वायरल

अलीगढ: बीते कई दिनों से गायब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पीएचडी छात्र मनान वानी के कथित तौर पर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ने की खबर के बाद यूपी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी शुरू की। एसएसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम हॉस्टलों में जाकर मनान वानी की तलाश कर रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संदेह के आधार पर मनान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मनान वानी के एके-47 राइफल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके आतंकी संगठन से जुड़ने की बात सामने आई। एडीजे कानून -व्यवस्था आनंद कुमार ने पुष्टि की है कि मनान एएमयू का छात्र है। एक और खुलासे में वानी के साथ ही हॉस्टल के कमरे में रहने वाला एक अन्य छात्र मुजम्मिल भी पिछले चार महीने से लापता है।

मनान वानी के पिता का नाम बशीर अहमद वानी है। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताकिपोरा गांव के रहने वाले हैं।

एएमयू से घर नहीं गया

बताया जा रहा है कि वानी तीन दिन पहले ही एएमयू से लौटा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कि 'मनान वानी पिछले पांच साल से एएमयू में पढाई कर रहा था। वह एम.फिल का छात्र था। मनान अभी भूविज्ञान में पीएचडी कर रहा था। वह एएमयू से घर नहीं आया। दो दिन पहले राइफल के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल हुई थी। साथ ही लिखा था कि वह 5 जनवरी को हिजबुल में शामिल हो गया है।' बता दें, कि स्थानीय पुलिस ने रविवार (07 जनवरी) को मनान वानी के पिता की तहरीर पर उसके लापता होने का मामला दर्ज किया था।

संपन्न परिवार से है

पुलिस ने बताया कि मनान वानी एक संपन्न परिवार से है। उसके पिता लेक्चरर हैं, जबकि भाई इंजिनियर है। उसने लोलाब में 10वीं क्लास तक जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है।

मनान वानी की अन्य तस्वीरें ...

AMU का छात्र हिजबुल मुजाहिदीन में हुआ शामिल, कुपवाड़ा का है रहने वाला

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story