×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

An-32 रिश्वतखोरी के आरोप में कांग्रेस ने सीतारमण से मांगा जवाब

Rishi
Published on: 31 May 2018 10:02 PM IST
An-32 रिश्वतखोरी के आरोप में कांग्रेस ने सीतारमण से मांगा जवाब
X

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा वायुसेना के एएन-32 परिवहन विमान के लिए कल-पुर्जे की खरीद में 17.55 करोड़ रुपये की कथित रिश्वतखोरी पर जवाब मांगा। एक समाचार रपट का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यूक्रेन का नेशनल एंटी करप्शन ब्यूरो भारत को एएन-32 विमान के कल पुर्जे की बिक्री में 17.55 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत खोरी की जांच कर रहा है।

ये भी देखें : उपचुनावों के नतीजों से कांग्रेस खुश, बोली- यह BJP साम्राज्य के अंत की शुरुआत

तिवारी ने कहा, "एएन-32 भारतीय वायुसेना के संपूर्ण लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समाचार रिपोर्ट और सोशल मीडिया में मौजूद कुछ पत्रों में आरोप लगाया है कि 26 नवंबर, 2014 (राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद) को कल पुर्जे की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।"

उन्होंने कहा कि अनुबंध की शर्ते पूरी नहीं होने के बावजूद 13 अगस्त 2015, 20 अक्टूबर 2015 और 5 अप्रैल 2016 को रक्षा मंत्रालय/वायुसेना मुख्यालय और आपूर्तिकर्ता कंपनी स्पेटस्टेक्नोएक्सपोर्ट के बीच समापन वक्तव्यों (कंपलीशन स्टेटमेंट) पर हस्ताक्षर किए गए।

तिवारी ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के शीर्ष नेतृत्व से जवाब चाहती है।

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि हर मुद्दे पर बोलने वालीं (निर्मला सीतारमण) समय निकालेंगी और उनके मंत्रालय से संबंधित मामले में जवाब देंगी।"

ये भी देखें : महाराष्ट्र उपचुनाव : राकांपा ने बड़े अंतर से जीती भंडारा-गोंदिया सीट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को 'स्वघोषित चौकीदार' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

तिवारी ने कहा, "यूक्रेन के नेशनल एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोप लगाया है कि अनुबंध की शर्तों को पूरा नहीं किए जाने के बावजूद इन समापन वक्तव्यों पर हस्ताक्षर करने के नतीजे में 17.55 करोड़ रुपये की राशि ग्लोबल मार्केटिंग नामक कंपनी के खाते में स्थानांतरित की गई।"

उन्होंने कहा, "यह राशि कथित रूप से संयुक्त अरब अमीरात में नूर इस्लामी बैंक के एक खाते में भेजी गई थी।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story