×

शीला दीक्षित ने कहा- राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, वो 40वें पड़ाव पर ही तो हैं

aman
By aman
Published on: 24 Feb 2017 11:24 AM GMT
शीला दीक्षित ने कहा- राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, वो 40वें पड़ाव पर ही तो हैं
X

नई दिल्ली: यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का एक बयान उन्हीं की पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा, कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं। उन्हें अभी और वक्त दिया जाना चाहिए।'

अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। पीढ़ी में बदलाव के साथ-साथ पिछले कई वर्षों से राजनीति में भी बदलाव आया है। राजनीति में भाषा भी काफी बदल गई है।'

मनमोहन सिंह पर ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी

दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा, 'पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में जो कहा, इसकी हमने कतई उम्मीद नहीं की थी।' गौरतलब है कि शीला दीक्षित को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है।

राहुल अभी 40वें पड़ाव पर ही हैं

अख़बार को दिए इस इंटरव्यू में राहुल से जुड़े एक सवाल के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा, 'राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं। वह अभी उम्र के 40वें पड़ाव पर ही हैं। इस उम्र में उनसे पूरी तरह परिपक्वता की उम्मीद नहीं की जा सकती।'

राहुल में अब काफी बदलाव आया है

हालांकि राहुल गांधी की तारीफ करते हुए शीला दीक्षित ने ये भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को थोड़ा और वक्त दिया जाना चाहिए। शीला दीक्षित ने कहा, 'राहुल में अब काफी बदलाव आया है और उन्होंने राजनीति में काफी कुछ सीखा है। वह बैठक में शामिल होते हैं। सबसे जरूरी बात है कि वो बेहद सादगी से अपने दिल की बात रखते हैं।'

अखिलेश की छवि अच्छी है

यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव और सपा-कांग्रेस गठबंधन पर शीला दीक्षित ने कहा कि 'गठबंधन का स्वागत करना चाहिए। अखिलेश की छवि अन्य नेताओं की तुलना में काफी अच्छी है। जनता उन्हें पसंद करती है।' साथ ही कांग्रेस नेता ने यह भी उम्मीद जताई कि गठबंधन के कारण मुस्लिम समुदाय का समर्थन उन्हें मिलेगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story