×

आंध्र प्रदेश: चित्तूर जिले में चालक ने भीड़ पर चढ़ाई ट्रक, 20 की मौत, कई घायल

aman
By aman
Published on: 21 April 2017 4:28 PM IST
आंध्र प्रदेश: चित्तूर जिले में चालक ने भीड़ पर चढ़ाई ट्रक, 20 की मौत, कई घायल
X
आंध्र प्रदेश: चित्तूर जिले में चालक ने भीड़ पर चढ़ाई ट्रक, कईयों के मरने की आशंका

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडु पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार (21 अप्रैल) की दोपहर एक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक भीड़ में जा घुसा। इस हादसे में 20 लोगों के मरने की खबर है, जबकि कई अन्य के गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया, कि प्राथमिक सूचना के अनुसार बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचल दिया।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित येरपेडु पुलिस थाने के बाहर अर्जियां देने के लिए इंतजार कर रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहा एक ट्रक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और लोगों पर चढ़ा दिया।

उप मुख्यमंत्री ने जताया शोक

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने तिरुपति पुलिस अधीक्षक से बात की और घायलों को आवश्यक मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story