×

अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा, बिना कोच ही वेस्टइंडीज रवाना हुई टीम इंडिया

aman
By aman
Published on: 20 Jun 2017 8:06 PM IST
अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा, बिना कोच ही वेस्टइंडीज रवाना हुई टीम इंडिया
X
अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा, बिना कोच के ही वेस्टइंडीज रवाना हुई टीम इंडिया

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही उन्होंने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दूसरी तरफ, टीम इंडिया बिना कोच के ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अनिल कुंबले और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की ख़बरें सामने आ रही थीं।

बता दें, कि कुंबले को पिछले साल नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल इस साल जून तक ही था। फ़िलहाल बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है।

मंगलवार को कुंबले के बिना लन्दन से रवाना हुई टीम

मंगलवार को अचानक खबर आई थी, कि वह टीम के साथ लंदन से वेस्टइंडीज रवाना नहीं हुए। उनके बिना ही टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए गए। पहले कहा जा रहा था, कि आईसीसी कमिटी में होने के कारण लंदन में परिषद की बैठक के कारण वह नहीं गए। लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि उन्होंने बोर्ड को अपना इस्तीफा दे दिया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story