×

सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों का किया दौरा

Rishi
Published on: 28 July 2017 9:21 PM IST
सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों का किया दौरा
X

जम्मू : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने संचालन सामरिक तैयारियों व संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि जनरल रावत ने उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ व्हाइट नाइट कॉर्प का दौरा किया और सामरिक तैयारियों व कॉर्प्स जोन में सुरक्षा के मौजूदा हालात की समीक्षा की।

उन्होंने कहा, "सेना प्रमुख को 16 कोर के कमांडिंग जनरल ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. शर्मा ने (जम्मू एवं कश्मीर में) मौजूदा और तेजी के साथ बदलते सुरक्षा हालात से निपटने को लेकर कोर की तैयारियों तथा देश के दुश्मन बलों के किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए उठाए गए उपायों की जानकारी दी।"

ये भी देखें:…..और शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने राजौरी व अखनूर सेक्टरों का भी दौरा किया, जहां उन्हें सामरिक तैयारी की जानकारी दी गई।

उन्होंने नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों का दौरा किया, जहां उन्हें घुसपैठ रोकने के लिए की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी गई।

ये भी देखें:बदलाव की बयार या कुछ और! जदयू नेता फिरोज ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

बयान में कहा गया है, "जनरल रावत ने वीरता भरे प्रयासों के लिए बधाई दी और देश के दुश्मनों के नापाक प्रयासों को विफल करने के लिए तैयार रहने की जरूरत दोहराई।"

जनरल रावत जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सुबह जम्मू पहुंचे। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों से बातचीत की।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story