×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जेटली का पलटवार, कहा- जिनकी सरकार में हुए सिर्फ घोटाले उन्हें नोटबंदी लग रहा 'ब्लंडर'

aman
By aman
Published on: 24 Nov 2016 5:49 PM IST
जेटली का पलटवार, कहा- जिनकी सरकार में हुए सिर्फ घोटाले उन्हें नोटबंदी लग रहा ब्लंडर
X

नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद नोटबंदी पर बहस शुरू हुई। वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पीएम भी बहस में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत तीन सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी। लेकिन लंच के बाद पीएम के सदन में न आने से भड़के विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया।

विपक्ष के इस रवैये पर सदन के बाहर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'पहले दिन कोई शर्त नहीं थी, विपक्ष बिना किसी शर्त के चर्चा के लिए तैयार था। दूसरे दिन से बहाने ढूंढने लगे कि किस तरह चर्चा न हो। आज यह स्पष्ट था कि चर्चा के लिए विपक्ष की तैयारी नहीं थी, वे सरप्राइज हो गए।'

ये भी पढ़ें ...नोटबंदी पर बोले मनमोहन सिंह, कहा-2 प्रतिशत गिर सकती है विकास दर

जेटली ने मनमोहन पर साधा निशाना

वित्त मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर उनका नाम लिए बगैर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जिनके नेतृत्व में 2004 से 2014 तक चली सरकार में 2जी, कॉमनवेल्थ और कोयला जैसे घोटाले हुए, आज कालाधन के खिलाफ कैंपेन उन्हें ब्लंडर लग रहा है।' गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में नोटबंदी के नुकसान गिनाते हुए कहा था कि इससे देश की जीडीपी को नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें ...शत्रुघ्न सिन्हा ने PM के सर्वे को बताया ‘प्लांटेड’, कहा- मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें लोग

विपक्ष पर शक विश्वास में बदला

वित्त मंत्री जेटली ने आगे कहा, 'आज हमारा शक विश्वास में बदल गया कि जनता तो इस फैसले का स्वागत कर रही है, आक्रोश में सिर्फ विपक्ष है। उन्होंने कहा कि सरकार तो चर्चा के पक्ष में है। पर उन्हें आशंका है कि विपक्ष चर्चा को आगे बढ़ने नहीं देगा।'

मायावती को उनकी दशा जल्द पता चलेगी

वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती की पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव कराने की चुनौती पर जेटली ने कहा, 'जब यूपी में चुनाव होगा तब उनकी पार्टी की दशा उन्हें अपने आप पता चल जाएगी।'

ये भी पढ़ें ...जानिए ऐसा क्या कहा नरेश अग्रवाल ने कि PM मोदी और जेटली भी नहीं रोक पाए हंसी



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story