×

जेटली बोले-अभी 2-3 हफ्ते और रहेंगी समस्‍याएं, अब तक 58 लाख नोट बदले गए

By
Published on: 12 Nov 2016 3:24 PM IST
जेटली बोले-अभी 2-3 हफ्ते और रहेंगी समस्‍याएं, अब तक 58 लाख नोट बदले गए
X

नई दिल्ली: वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने देशवासियोंं से इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रांजेक्‍शन ज्‍यादा से ज्‍यादा करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि देश की नई अर्थव्‍यवस्‍था में सहयोग करें, अभी दो -तीन हफ्ते समस्‍याएं और रहेंगे। नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक कर्मचारी सुबह से लगातार बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं। आपको अभी तकलीफ हो रही होगी लेकिन जल्‍द ही सब ठीक हो जाएगा ।

नोटबंदी को लेकर बहुत बड़ा आॅपरेशन चल रहा है। जेटली ने कहा बैंकों में पांच टाइप के ट्रांजेक्शन होते हैं। स्टेट बैंक में 28 लाख ट्रांजेक्शन हुए हैं। करोड़ों की संख्या में बैंकिग व्यवस्था में लोग पैसा डिपॉजिट चेंज और विड्रा कर रहे हैं।

-सवा दो दिन में 58 लाख लोगों ने नोट बदले हैं ।

-फिलहाल एटीएम में सौ सौ के ही नोट मिल रहे हैं ।

-नोटबंदी का फैसला लीक न हो जाए इसलिए 2 लाख एटीएम में तकनीकी बदलाव नहीं किए ।

-देेश में नोटो की कमी नहीं है रिजर्व बैंक के पास बहुत करेंसी है।

-कुछ नेताओं को तकलीफ हो रही है इसलिए वो और समय मांग रहे हैं।

Next Story